रांची: झारखंड सरकार द्वारा संचालित राज्य के तमाम जिला पुस्तकालय में बिजली पेयजल और आवश्यकता के अनुसार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के निर्देश के तहत अब राज्य के सभी जिला पुस्तकालय सुबह 8:00 से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा. विभाग के इस फैसले से लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा.
झारखंड में पुस्तकालय को लेकर शिक्षा विभाग का निर्देश, सभी जिलों में सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे पुस्तकालय - Electricity drinking water in district library
झारखंड में पुस्तकालय को लेकर शिक्षा विभाग ने अहम फैसला लिया है. नए निर्देश के मुताबिक राज्य के सभी जिला पुस्तकालय सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा.
झारखंड में पुस्तकालय खुलने का समय: बता दें कि कोरोना काल के दौरान सभी शिक्षण संस्थानों के साथ साथ सेंट्रल लाइब्रेरी और जिला पुस्तकालय को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन चीजें सामान्य होने पर शिक्षण संस्थानों के साथ साथ सभी लाइब्रेरी को भी ओपन कर दिया गया है. लेकिन इन लाइब्रेरी में समय सीमा निर्धारित किया गया था. सुबह 9:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक ही विद्यार्थी लाइब्रेरी का लाभ ले पा रहे थे. अब शिक्षा विभाग के नए निर्देश के मुताबिक राज्य के सभी जिला पुस्तकालय सुबह 8:00 से रात के 9:00 बजे तक खुले रहेंगे. विद्यार्थियों को इन पुस्तकालयों का लाभ मिल सके ,ज्यादा से ज्यादा समय विद्यार्थी पुस्तकालयों में बिता सके.इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है .
पुस्तकों की मांगी गई है पूरी सूची: पुस्तकालयों के लिए किताब क्रय के लिए भी जिलों को राशि दिए जाने के बाद भी अब तक जिला पुस्तकालयों के लिए पुस्तकों की खरीदारी नहीं होने पर डीईओ को फटकार लगाई गई है. साथ ही जल्द से जल्द इन पुस्तकालयों में लाइब्रेरियन की भी व्यवस्था करने की बात कही गई है. जिन जिलों में पुस्तकालय के लिए किताबो की खरीदारी की गई है. उसकी पूरी सूची जिला शिक्षा परियोजना परिषद के तहत राज्य शिक्षा परियोजना परिषद को सौंपने को कहा गया है. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को पुस्तकालय से संबंधित तमाम ब्योरा देने का आदेश जारी हुआ है.