नई दिल्ली: झारखंड पर प्रकृति की असीम कृपा रही है. जैव-विविधता, सुखद जलवायु, समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक स्थलों और सदियों पुरानी आदिवासी कलाओं से नवाजा गया है. जो राज्य को पर्यटकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाता है. झारखंड के आकर्षणों की बात करें तो डिमना झील, टाटा स्टील जूलॉग सेंटर, हुडको झील, शानदार जंगल, विविध वन्य जीवन, आकर्षक झरने, उत्तम हस्तशिल्प, साहसिक खेल, शानदार झील, करामाती शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य और सबसे बढ़कर मेहमान नवाजी और शांतिप्रिय लोगों के साथ एक मनोरम गंतव्य है. दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में इन्ही सब की विस्तृत जानकारी देने के लिए झारखंड पर्यटन विभाग ने झारखंड पवेलियन में स्टॉल (Stall in Jharkhand Pavilion) लगाया है, जिस पर लोगों की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है.
इसे भी पढे़ं:व्यापार मेला 2021: झारखंड आकर्षण का प्रमुख केंद्र, इस बार फोकस स्टेट की श्रेणी में है शामिल
झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की मैनेजर सिल्की ने झारखंड में टूरिज्म पर जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड की राजधानी रांची को 'सिटी ऑफ फॉल्स' के नाम से भी जाना जाता है. जहां पर 4 बड़े और 5 छोटे आकार के जल प्रपात हैं. जिसमें हुंडरू जल प्रपात की अधिकतम उचाई 98 मीटर तक और दसम जलप्रपात में 10 अलग- अलग धाराएं मिल कर उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं. झारखंड प्रदेश अपनी धार्मिक स्थलों जैसे पार्श्वनाथ मंदिर, भद्र काली मंदिर, मलूटी मंदिर, पारसनाथ मंदिर, रजरप्पा मंदिर और देवघर के लिए पसंद किया जाता है. पर्यटक यहां नेतरहाट में मनमोहक सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए आते हैं. वहीं बेतला नेशनल पार्क में हाथियों को देखा जा सकता है. बेतला नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व पार्क के लिए भी मशहूर है. झारखंड पर्यटन ने रांची के पास स्थित पतरातू में एडवेंचर पार्क का निर्माण कराया है. जिसमें बच्चों के साथ बड़े भी एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
पसंदीदा स्थान के रूप में तेजी से उभर रहा झारखंड