झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Crime: पॉल्ट्री फार्म कारोबारी से लूटकांड में 4 अपराधी गिरफ्तार - रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा

रांची पुलिस को सोमवार को दो बड़ी सफलता मिली है. पहली सफलता राजधानी में पॉल्ट्री फार्म कारोबारी से हुए लूटकांड का खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दूसरी ओर रांची और लातेहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के नामकुम इलाके से गैंगस्टर अमन साव के गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है.

Jharkhand-Crime-robbery-from-poultry-farm-trader-revealed-in-ranchi
मुर्गी व्यवसायी से लूटकांड के अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2021, 10:35 PM IST

रांचीः पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस ने पंडरा ओपी क्षेत्र के पावाटोली में हुए मुर्गी व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा कर दिया है. वारदात में शामिल सभी 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा और लूट की रकम में से एक लाख रुपया भी जब्त किया गया है. ये पूरी वारदात 12 जुलाई को पंडरा ओपी इलाके में हुई थी.

इसे भी पढ़ें- LIVE LOOT: रांची में अपराधियों के दुस्साहस का वीडियो


राजधानी रांची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पॉल्ट्री फॉर्म कारोबारी से हुए 4.50 लाख की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और टेक्निकल सेल (Technical cell) के सहयोग से लूट में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में आकाश कुमार, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, पंकज चौधरी, अजय नायक, अजय कुमार और संदीप कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, लूट का 1.16 लाख रुपया समेत अन्य सामान बरामद किया है.

मुर्गी व्यवसायी से लूटकांड के अपराधी गिरफ्तार
12 जुलाई को पंडरा के अंचल रोड में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर पॉल्ट्री फार्म के कारोबारी से 4.50 लाख रुपया की लूट की और फरार हो गए. इस घटना को अपराधियों ने तब अंजाम दिया, जब कारोबारी अपने प्रतिष्ठान श्री पॉल्ट्री सेंटर में बैठे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पंडरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस प्रतिष्ठान और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुट गई.

इस मामले में दुकान के संचालक पवन कुमार गुप्ता ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुछ का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जबकि गिरफ्तार अपराधियों में छात्र भी शामिल है. पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा सकती है, क्योंकि महज एक सप्ताह में इस केस का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

नामकुम से अमन साव गिरोह का सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार
लातेहार और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजधानी के नामकुम इलाके से अमन साव गिरोह की ओर से छुपाकर रखे गए हथियार को बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी 2 अपराध फरार हो गए. राजधानी में लेवी के लिए कुछ लोगों की हत्या करने जुटा अमन साव गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है, साथ ही आधा दर्जन पिस्टल 127 गोली बरामद की गईं.

गैंगस्टर अमन साव गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (Ranchi SSP Surendra Kumar Jha) और लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में और लातेहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अमन साव गिरोह के अपराधी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से 6 देसी पिस्टल, 127 राउंड गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. रांची और लातेहार पुलिस की ओर से संयुक्त रुप से रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली में स्वाति इन्क्लेव में छापेमारी की गई. जहां सभी निखिल कुमार के घर में किराए में रह रहे थे. वहीं शाहरुख अंसारी और उसका सहयोगी आकाश राय अपार्टमेंट के पीछे के दरवाजे से दीवाल फांदकर भागने में सफल हो गया. इस दौरान पुलिस ने कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा इन अपराधियों का उद्देश्य रांची में कई लोगों की हत्या कर दहशत फैलाना और रंगदारी वसूलना था.
भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये सभी अपराधी रातू, रामगढ़, नामकुम समेत चार से पांच जगहों पर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गई. इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किया. फरार अपराधियों को लेकर पुलिस का दावा है कि जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details