रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में 3393 सैंपल की जांच में 77 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मिले हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 137 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं. इस दौरान जमशेदपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. अब झारखंड में 776 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: शुक्रवार को झारखंड में कोरोना संक्रमण के मिले 125 नये मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 956
राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. संक्रमण की रोकथाम को लेकर टेस्ट की दायरा बढ़ना चाहिए. लेकिन टेस्ट की दायरा घट गया है. रविवार को अवकाश की वजह से तो कभी सोमवारी और मुहर्रम,आदिवासी दिवस की वजह से जांच काफी कम हो रहे हैं. मंगलवार यानी 9 अगस्त को राज्य में सिर्फ 3393 सैंपल की जांच हुई. इसमें 77 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
राज्य में सबसे अधिक 25 नये संक्रमित मरीज जमशेदपुर में मिले हैं. वहीं, रांची में 21 नये संक्रमितों की पहचान हुई हैं. इसके अलावे बोकारो में 15, देवघर में 6, हजारीबाग में 1, जामताड़ा में 2, खूंटी में 2, कोडरमा में 1, रामगढ़ में 1और पश्चिम सिंहभूम में 3 नये मरीज शामिल हैं.
झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्सः झारखंड में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02% है. वहीं, 7 डेज डबलिंग दिन 3230 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.61% है. हालांकि, मोर्टेलिटी रेट 1.20 % है.
झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में 12 से 14 वर्ष के 15 लाख 94 हजार बच्चों में से 9 लाख 59 हजार 405 यानी 60% ने पहला डोज और 4 लाख 43 हजार 205 यानी 28% ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में 15 लाख 18 हजार 876 यानी 63% ने पहला और 9 लाख 24 हजार 398 यानी 39% ने दूसरा डोज लिया है. वहीं, 18 प्लस में 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने पहला डोज और 1 करोड़ 57 लाख 55 हजार 126 यानी 75% ने दूसरा डोज लिया है.