रांचीः झारखंड में रोजाना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. लेकिन जांच की दायरा बढ़ने के बदले घट रहा है. 7 अगस्त यानी रविवार को छुट्टी का असर कोरोना टेस्ट पर भी पड़ा है. स्थिति यह है कि सामान्य दिनों की तुलना में एक चौथाई यानि 25% ही जांच हुई है. इसमें सिर्फ 53 नये कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) मिले हैं. इसमें सबसे अधिक 19 मरीज रांची में मिले हैं. इसके अलावे जमशेदपुर में 11, बोकारो में 7, देवघर में 2, हजारीबाग में 4, कोडरमा में 2, पलामू में 5, रामगढ़ में 3 मरीज शामिल हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 897 है.
Jharkhand Corona Updates: कोरोना जांच पर संडे इफेक्ट, 7 अगस्त को सिर्फ 2921 सैंपलों की हुई जांच, 53 नए मरीज मिले - रांची न्यूज
झारखंड में कोरोना जांच (Corona Test in Jharkhand) का दायरा घट गया है. रविवार यानी सात अगस्त को सिर्फ 2921 सैंपल की जांच हुई. जिसमें सिर्फ 53 नए मरीज मिले हैं.
राज्य में अब तक 2 करोड़ 24 लाख 42 हजार 648 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया, जिसमें से 2 करोड़ 24 लाख 41 हजार 897 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 4 लाख 40 हजार 925 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि 4 लाख 34 हजार 700 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. वहीं, 5328 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्सः झारखंड में कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02% है. वहीं 7 डेज डबलिंग दिन 2816 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.58% है. वहीं, मोर्टेलिटी रेट 1.21% है.
झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में 12 से 14 वर्ष के 15 लाख 94 हजार बच्चों में से 9 लाख 57 हजार 113 यानी 60% ने पहला डोज और 4 लाख 40 हजार 787 यानी 28% ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में से 15 लाख 18 हजार 013 यानी 63% ने पहला और 9 लाख 22 हजार 784 यानी 38% ने दूसरा डोज लिया है. वहीं, 18 प्लस में 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने पहला डोज और 1 करोड़ 57 लाख 48 हजार 880 यानी 75% ने दूसरा डोज लिया है.