रांचीःझारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग अब भी कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहा है. यही वजह है कि राज्य में 24 जुलाई यानी रविवार को सामान्य दिनों की तुलना में सिर्फ एक तिहाई सैंपल की जांच हुई. रविवार को राज्य में सिर्फ 3666 संदिग्धों की सैंपल जांच की गई, जबकि सामान्य दिनों में औसतन 10 हजार सैंपल टेस्ट किया जाता है.
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, लेकिन घट गयी सैंपल जांच की संख्या - Ranchi news
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है. रविवार को राज्य में सिर्फ 3666 सैंपल का ही टेस्ट हो सका. जिसमें 96 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1228 हुई.
24 जुलाई की कोरोना अपडेट रिपोर्ट 12 घंटे की देरी से 25 जुलाई की सुबह जारी किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक 94 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें बोकारो में 14, चतरा में 1, देवघर में 3, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 12, कोडरमा में 1, लातेहार में 16, रांची में 41, सरायकेला में 4 और पश्चिम सिंहभूम में 1 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 102 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. हालांकि, राज्य में अब भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1228 हैं.
पिछले 24 घंटे में बोकारो में 15, देवघर में 11, पूर्वी सिंहभूम में 13, गोड्डा में 4, खूंटी में 3, लोहरदगा में 3, रांची में 51, सरायकेला में 1 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि, राज्य के 21 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसमें बोकारो में 113, चतरा में 10, देवघर में 138, धनबाद में 19, दुमका में 38, पूर्वी सिंहभूम में 271, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 25, गोड्डा में 24, गुमला में 12, हजारीबाग में 42, जामताड़ा में 2, खूंटी में 6, कोडरमा में 32, लातेहार में 32, लोहरदगा में 2, पलामू में 2, रामगढ़ में 33, रांची में 407, सरायकेला में 14, पश्चिमी सिंहभूम में 6 मरीज हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना का 7 डेज ग्रोथ रेट जहां 0.03% और 7 डेज डबलिंग रेट 2012 दिन का है तो झारखंड में यह आंकड़ा क्रमशः 0.04% और 1923 दिन का है. इससे जाहिर होता है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.5% है, वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.21% है.