रांचीः13 जुलाई यानी बुधवार को झारखंड में 8807 सैंपल की कोरोना जांच हुई. इसमें 189 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 101 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 13 जुलाई को 189 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जो इस साल एक दिन में सबसे अधिक केस है. बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है. यही वजह है कि 7 जुलाई को 102, 8 जुलाई को 132, 9 जुलाई को 125, 10 जुलाई को 70, 11जुलाई को 129 और 12 जुलाई को 162 संक्रमित मिले है.
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 880 के पार, रांची में सबसे ज्यादा संक्रमित - Ranchi news
झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को राज्य में 189 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, राज्य में सबसे अधिक संक्रमित मरीज रांची में है.
![Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 880 के पार, रांची में सबसे ज्यादा संक्रमित Jharkhand Corona Updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15818505-thumbnail-3x2-rann.jpeg)
यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: झारखंड में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में मिले 162 नये संक्रमित मरीज
13 जुलाई को सबसे अधिक 53 संक्रमित रांची में मिले हैं. इसके अलावा जमशेदपुर में 16, बोकारो में 19, देवघर में 36, धनबाद में 1, दुमका में 6, गिरिडीह में 3, गोड्डा में 14, गुमला में 8, हजारीबाग में 11, जामताड़ा में 1, खूंटी में 1, कोडरमा में 1, लातेहार में 3, रामगढ़ में 9, सरायकेला में 6 और सिमडेगा में 1 मरीज मिले हैं. वहीं, राज्य में 101 कोरोना संक्रमित ठीक हुये हैं. इसमें बोकारो में 7, देवघर में 7, धनबाद में 1, जमशेदपुर में 9, गोड्डा में 2, गुमला में 8, हजारीबाग में 9, लातेहार में 2, रामगढ़ में 4, सरायकेला में 1, पश्चिम सिंहभूम में 1 और रांची में 50 मरीज शामिल हैं.
कोरोना के एक्टिव केसः 20 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज है. इसमें बोकारो में 39, चतरा में 5, देवघर में 109, धनबाद में 8, दुमका में 13, जमशेदपुर में 149, गोड्डा में 56, गिरिडीह में 5, गुमला में 18, हजारीबाग में 48, जामताड़ा में 2, खूंटी में 6, कोडरमा में 12, लातेहार में 17, पलामू में 1, रामगढ़ में 15, रांची में 353, सरायकेला में 27, सिमडेगा में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 4 मरीज हैं.
2.22 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टः राज्य में अभी तक 2 करोड़ 22 लाख 33 हजार 244 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है, जिसमें 2 करोड़ 22 लाख 32 हजार 579 सैंपल की जांच हुई. इसमें 4 लाख 37 हजार 191 सैंपल पॉजिटिव मिले, जिसमें 4 लाख 30 हजार 980 कोरोना संक्रमित ठीक हुये. हालांकि, 5323 लोगों की मौत हो गई.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडःझारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7 डेज ग्रोथ रेट 0.02 प्रतिशत से बढ़कर 0.0 प्रतिशत हो गया है. डबलिंग डेज घटकर 2626 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.62 प्रतिशत से घटकर 98.57 प्रतिशत हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.21 प्रतिशत है.