रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 5018 सैंपलों की जांच में 24 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि इसी दौरान 12 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो ये संख्या बढ़कर 94 हो गई है. 18 जून को रांची में सबसे ज्यादा रांची में संक्रमित मरीज मिले है. वहीं बोकारो में 1 देवघर में 03 जमशेदपुर में 3 गढ़वा में 01 लातेहार में 01 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 24 नए मरीज
झारखंड में कोरोना फिर तेजी से बढ़ रहा है. 18 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में राज्य में 24 नए मरीज मिले हैं. जबकि राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है.
ये भी पढ़ें:-झारखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मिले 15 नए संक्रिमत, 80 के पार एक्टिव केस की संख्या
किन-किन जिलों में एक्टिव केस: 18 जून को जारी आंकडों के मुताबिक बोकारो में 04,देवघर में 12,जमशेदपुर में 11, गढ़वा में 01, जामताड़ा में 02, रांची में 54 हजारीबाग में 01, कोडरमा में 02, लोहरदगा में 01, सिमडेगा में 01, लातेहार में 03, पलामू में 02 कोरोना के एक्टिव केस झारखंड में है. वहीं बोकारो में 02,देवघर में 03 और रांची में 07 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.
झारखंड में कोरोना टेस्ट:राज्य में अभी तक 02 करोड़ 20 लाख 92 हजार 272 सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिया गया है जिसमें जिसमें 02 करोड़ 20 लाख 90 हजार 718 सैम्पल की जांच हुई . अब तक राज्य में 04 लाख 35 हजार 512 सैंपल पॉजिटिव मिला, इनमें से 04 लाख 30 हजार 99 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए वहीं अब तक 5319 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7डेज डबलिंग डेज 50295 दिन का हो गया है ।राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.75% है जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.22% है. वहीं टीकाकरण की बात करें तो राज्य में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 7,97,215 लिया (50%) ने पहला डोज और 2 लाख 87 हजार 998 (18%) को दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोरों में 14,62,599(61%) पहला और 08 लाख 62 हजार 382 (36%) ने दूसरा डोज लिया है,इसी तरह 18 प्लस में 02करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में सभी ने पहला डोज और 1करोड़ 54 लाख 77 हजार 758 (74%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.