झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: शनिवार को झारखंड में कोरोना से 9 की मौत, 1755 नए संक्रमित मिले

झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम हुई है लेकिन कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े डरा रहे हैं. राज्य में कोरोना से शनिवार को 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं शनिवार को झारखंड में कोरोना के 1755 नए केस मिले हैं.

jharkhand corona updates
jharkhand corona updates

By

Published : Jan 23, 2022, 6:50 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार भले ही थोड़ी घटी है पर कोरोना संक्रमितों की लगातार बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं, जो चिंता का विषय है. 22 जनवरी को भी राज्य में 09 लोगों की मौत की कोरोना से हुई है. राज्य में 22 जनवरी को 70605 सैंपल की जांच में 1755 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं तो 3888 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इस बीच कोरोना से राज्य में 09 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 5253 लोगों की जान गयी है. शनिवार को 3888 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 21628 है.

ये भी पढ़ेंः Naxalites in Giridih: नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टॉवर, टॉप कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का किया विरोध

सभी जिलों में मिले नए संक्रमितःराज्य के सभी जिले में शनिवार को कोरोना के नए मामले मिले हैं. 22 जनवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा 600 केस रांची में मिले हैं. जमशेदपुर में 276 नए मामले मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. रांची सहित 04 जिले राज्य में ऐसे हैं जहां 100 या उससे से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 600 नए केस मिले हैं, वहीं जमशेदपुर में 276 नए संक्रमित मिले हैं. इसी तरह बोकारो में 82, चतरा में 75, देवघर में 55, धनबाद में 37, गिरिडीह में 14, गोड्डा में 23, गुमला में 32, हजारीबाग में 13, जामताड़ा में 10, खूंटी में 15, कोडरमा में 27, लातेहार में 16, लोहरदगा में 19, पलामू में 32, पाकुड़ में 4, रामगढ़ में 13, सिमडेगा में 134, पश्चिमी सिंहभूम में 52, दुमका में 113, गढ़वा में 28, साहिबगंज में 29 और सरायकेला में 56 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 21628 है.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर नए संक्रमित
रांची 600
पूर्वी सिंहभूम 276
गोड्डा 23
बोकारो 82
चतरा 75
दुमका 113
सिमडेगा 134
लातेहार 16
साहिबगंज 29
खूंटी 15

covid19 से 9 मौतःझारखंड में कोरोना से 22 जनवरी 2022 को 09 मौत हुई है. जिसमें बोकारो में 01, जमशेदपुर में 04,धनबाद में 02 और सरायकेला खरसावां में 02 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति मामूली रूप से थोड़ी सुधरी है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.48% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 144.41 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 93.58% से है. मोर्टेलिटी रेट 1.25 % है.

वैक्सीनेशन में झारखंडःझारखंड में 22 जनवरी को 15 से 17 वर्ष के 32,354 किशोरों ने वैक्सीन ली है. अब तक 8,50,233 किशोरों ने वैक्सीन ले ली है. वहीं 18+ ग्रुप के 2,01,35,878 (83% ) लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 1,25,83,040 (52% ) लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा सका है. राज्य में 22 जनवरी को 1870 हेल्थ केयर वर्कर, 2516 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 1982 comorbid वाले बुजुर्गों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है.

राज्य में कोरोना के ज्यादातर बेड खालीःस्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य में 22 जनवरी 2022 की सुबह तक राज्य में कोरोना के कुल केस 23770 थे. जिसमें से 505 सिम्प्टोमैटिक और 23265 ए सिम्प्टोमैटिक थे. बिना लक्षण वाले सभी संक्रमित मुख्यमंत्री कोरोना किट के साथ होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 275 संक्रमित नॉर्मल बेड पर,192 संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर, 34 ICU में और 04 संक्रमित वेंटिलेटर पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details