रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार पूरी तरह कमांड में है तो राजधानी राची में मिल रहे अधिक संख्या में संक्रमित चिंता भी बढ़ा रहे हैं. शनिवार 17 जुलाई को रांची में जहां सबसे ज्यादा 17 केस मिले थे, वहीं रविवार को भी रांची में सबसे ज्यादा 10 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई. रविवार 18 जुलाई को राज्य में हुए 46967 कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट में 32 नए संक्रमित मिले हैं. वही 42 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब कोरोना के सिर्फ 327 एक्टिव केस ही बचे हैं.
ये भी पढ़ेंःरांची में वैक्सीन THE END! 104 ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
इन 12 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला
राज्य के 24 में से आधे यानि 12 जिलों में कोई भी नया केस कोरोना का नहीं मिला है. चतरा, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लोहरदगा, रामगढ़, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 12 जिले रहे, जहां एक भी नए कोरोना संक्रमित नहीं मिले. वहीं सबसे ज्यादा 10 नए संक्रमित रांची जिले में मिले, पूर्वी सिंहभूम में 05, धनबाद में 04, हजारीबाग में 03 और बोकारो में 02 केस मिले हैं.