झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Update: झारखंड में शनिवार को वैक्सीनेशन धड़ाम - झारखंड में कोरोना

झारखंड में वैक्सीनेश की रफ्तार भी कम हो गई. वहीं शनिवार को राज्य में 61 नए केस मिले हैं. शनिवार को भी झारखंड में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.

Jharkhand Corona Update
झारखंड में शनिवार को वैक्सीनेशन धड़ाम

By

Published : Jul 18, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 7:12 AM IST

रांचीः राज्य में 16 जुलाई को रिकॉर्ड 172639 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया था जो एक दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड था तो अगले ही दिन यानि आज 17 जुलाई को वैक्सीनेशन के आंकड़े धड़ाम से नीचे गिर गये. 17 जुलाई को कुल 79 हजार 233 लोगों को ही टीका दिया गया. जिसमें 57 हजार 579 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. जबकि 21654 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. शनिवार को रांची में सबसे ज्यादा 17 नए संक्रमित मिले हैं. वही राज्यभर में 61 केस मिले हैं. 09 जिलो में कोई नया केस नहीं मिला है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 337 है.

ये भी पढ़ेंःझारखंड में जल्द लगेगा जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, हर जिला में RT-PCR टेस्ट की होगी सुविधा

पहला डोज लेने वाले 57579 लोगों में 46094 लोग 18 प्लस, 9216 लोग 45 प्लस के और 2216 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 21654 लोगों में 1194 लोग 18 प्लस के, 14064 लोग 45 प्लस के और 5540 लोग 60 प्लस के थे. राज्य में अबतक 82 लाख 76 हजार 527 लोगों ने वैक्सीन ली है. जिसमें 67 लाख 94 हजार 310 लोगों ने पहला डोज और 14 लाख 82 हजार 217 लोगों ने 2nd डोज लिया है.

झारखंड में वैक्सीनेशन
शनिवार को मिले 61 नए संक्रमित, 64 हुए ठीक, कोई मौत नहींझारखंड में कमांड में कोरोना संक्रमण के बीच परेशान करने वाली खबर यह है कि एक ओर जहां रांची में फिर सबसे ज्यादा 17 नये केस मिले हैं. वहीं रांची (17), बोकारो (08), धनबाद (06), हजारीबाग (06) और पूर्वी सिंहभूम (05) ऐसे पांच जिले रहे जहां कुल संक्रमितों के 68% केस मिले हैं.
17 जुलाई के आंकड़े
इन जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिलाराज्य के 09 जिले गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, खूंटी, पाकुड़, पलामू, साहिबगंज, सरायकेला और सिमडेगा ऐसे जिले रहे जहां एक भी केस नहीं मिला है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण
आंकड़ों में बेहतर स्थिति में झारखंडराज्य में जहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 337 है. वहीं सिम्प्टोमैटिक मरीज की संख्या 100 से भी कम महज 97 है, 240 ऐसे संक्रमित हैं जिनमे कोई लक्षण नहीं है. शनिवार को भी राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.42% है. वहीं डबलिंग डेज 5237.29 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.स्टेट वैक्सीन वेयर हाउस में लगा नया वाक इन फ्रीजरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्टेट हेड उमाशंकर सिंह ने शनिवार को नामकुम स्थित स्टेट वैक्सीन वेयर हाउस में वाक इन फ्रीजर का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि इससे वैक्सीन भंडारण की क्षमता दोगुनी हो जाएगी. इस फ्रीजर में माइनस 02 से माइनस 08 डिग्री सेल्सियस पर भंडारण किया जा सकता है.
Last Updated : Jul 18, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details