रांचीः राज्य में 16 जुलाई को रिकॉर्ड 172639 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया था जो एक दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड था तो अगले ही दिन यानि आज 17 जुलाई को वैक्सीनेशन के आंकड़े धड़ाम से नीचे गिर गये. 17 जुलाई को कुल 79 हजार 233 लोगों को ही टीका दिया गया. जिसमें 57 हजार 579 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. जबकि 21654 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. शनिवार को रांची में सबसे ज्यादा 17 नए संक्रमित मिले हैं. वही राज्यभर में 61 केस मिले हैं. 09 जिलो में कोई नया केस नहीं मिला है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 337 है.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में जल्द लगेगा जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, हर जिला में RT-PCR टेस्ट की होगी सुविधा
Jharkhand Corona Update: झारखंड में शनिवार को वैक्सीनेशन धड़ाम - झारखंड में कोरोना
झारखंड में वैक्सीनेश की रफ्तार भी कम हो गई. वहीं शनिवार को राज्य में 61 नए केस मिले हैं. शनिवार को भी झारखंड में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.
झारखंड में शनिवार को वैक्सीनेशन धड़ाम
पहला डोज लेने वाले 57579 लोगों में 46094 लोग 18 प्लस, 9216 लोग 45 प्लस के और 2216 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 21654 लोगों में 1194 लोग 18 प्लस के, 14064 लोग 45 प्लस के और 5540 लोग 60 प्लस के थे. राज्य में अबतक 82 लाख 76 हजार 527 लोगों ने वैक्सीन ली है. जिसमें 67 लाख 94 हजार 310 लोगों ने पहला डोज और 14 लाख 82 हजार 217 लोगों ने 2nd डोज लिया है.
Last Updated : Jul 18, 2021, 7:12 AM IST