रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण कमांड में है. गुरुवार 15 जुलाई को राज्य में हुए 50649 कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट में 54 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 62 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब कोरोना के सिर्फ 336 एक्टिव केस ही बचे हैं.
ये भी पढ़ेंः'Covid' टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम' कैंपेन को अर्जुन मुंडा ने किया लॉन्च, कहा- स्वास्थ्य के साथ आजीविका को दिया जाएगा बढ़ावा
इन 09 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला
राज्य के चतरा, गोड्डा, गिरिडीह, गढ़वा, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 09 जिले रहे, जहां एक भी नए कोरोना संक्रमित नहीं मिले. वहीं सबसे ज्यादा 14 नए संक्रमित बोकारो जिले में मिले. रांची में 05, पूर्वी सिंहभूम में 08 और लोहरदगा में 06 नए केस मिले हैं. साहेबगंज, लातेहार, हजारीबाग, गुमला और दुमका में 01-01 केस मिले हैं. वहीं देवघर में 03, धनबाद में 04, कोडरमा में 02, पलामू में 03, रामगढ़ में 02 और सरायकेला में 02 केस मिले हैं.
सबसे ज्यादा 14 संक्रमित दुमका में हुए कोरोना मुक्त गुरुवार को सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित दुमका में ठीक हुए. वहीं रांची-पूर्वी सिंहभूम में 10-10 और जामताड़ा में 08 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% रह गया है. जबकि 5421.40 दिन 7डेज डबलिंग डे है तो 98.42% रिकवरी रेट है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण गुरुवार को 39545 लोगों को दिया गया टीका राज्य में 15 जुलाई को वैक्सीन की किल्लत के बीच सिर्फ 39 हजार 545 लोगों को टीका दिया जा सका. जिसमें 27998 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. जबकि 11547 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वाले 27998 लोगों में 21848 लोग 18 प्लस, 4939 लोग 45 प्लस के और 1150 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 11547 लोगों में 2625 लोग 18 प्लस के, 6184 लोग 45 प्लस के और 2134 लोग 60 प्लस के थे. राज्य में अबतक 80 लाख 19 हजार 482 लोगों ने वैक्सीन लिया है. जिसमें 66 लाख 20 हजार 866 लोगों ने पहला डोज और 13 लाख 98 हजार 616 लोगों ने 2nd डोज लिया है.