रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कमांड में है. बुधवार 14 जुलाई को राज्य में हुए 49245 कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट में 68 नए संक्रमित मिले हैं. वही 71 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब कोरोना के सिर्फ 344 एक्टिव केस ही बचे हैं.
ये भी पढ़ेंःसंभावित थर्ड वेव से निपटने के लिए कितना तैयार है झारखंड, वैक्सीन पर राजनीति क्यों, स्वास्थ्य मंत्री से एक्सक्लूसिव बातचीत
इन 9 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला
राज्य के दुमका, गिरिडीह, गढ़वा, खूंटी, पलामू, पाकुड़, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला ऐसे 9 जिले रहे जहां एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. वहीं सबसे ज्यादा 14 नए संक्रमित रामगढ़ जिले में मिले, रांची में 11, जामताड़ा में 8 और धनबाद में 8 नए केस मिले हैं.
सबसे ज्यादा 14 संक्रमित रांची में हुए कोरोना मुक्त बुधवार को सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित रांची में ठीक हुए. वहीं धनबाद में 13, पूर्वी सिंहभूम में 08 और सिमडेगा में 08 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.
झारखंड में कोरोना संक्रमण राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.42% हुआ राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% रह गया है. जबकि 5403.12 दिन 7डेज डबलिंग डे है. वही राज्य में 98.42% रिकवरी रेट है.
राज्य में बुधवार को कुल 90821लोगों को दिया गया टीका राज्य में 14 जुलाई को वैक्सीन की किल्लत के बीच सिर्फ 90 हजार 821 लोगों को टीका दिया जा सका. जिसमें 56166 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. जबकि 34655 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वाले 12548 लोगों में 45700 लोग 18 प्लस, 8521 लोग 45 प्लस के और 1813 लोग 60 प्लस के रहे. वहीं दूसरा डोज लेने वाले 34655 लोगों में 5707 लोग 18 प्लस के, 20142 लोग 45 प्लस के और 6993 लोग 60 प्लस के थे. राज्य में अब तक 79 लाख 30 हजार 445 लोगों ने वैक्सीन ली है. जिसमें 65 लाख 45 हजार 325 लोगों ने पहला डोज और 13 लाख 85 हजार 120 लोगों ने दूसरा डोज लिया है.