रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जहां लगातार कम हो रही है. वहीं अब एक्टिव केस की संख्या घटकर महज 390 रह गयी है. सोमवार 12 जुलाई को राज्य में हुए 43712 कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट में 43 नए संक्रमित मिले हैं. वही 64 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं अब कोरोना के मात्र 390 एक्टिव केस ही बचे हैं.
ये भी पढ़ेंःरांची में ब्लैक फंगस से तीन और लोगों की मौत, अब तक 29 लोगों की गई जान
Jharkhand Corona Update: हजारीबाग और कोडरमा में जीरो वैक्सीनेशन, इन 13 जिलों में नहीं मिले मरीज
झारखंड में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है. हालांकि वैक्सीनेश की रफ्तार मंद पड़ गई है. राज्य के 13 जिलों में कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं.
हजारीबाग और कोडरमा में जीरो वैक्सीनेशन
इन 13 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला
राज्य के चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, गढ़वा, गोड्डा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 13 जिले रहे जहां आज एक भी नया केस कोरोना का नहीं मिला. वहीं पलामू, जामताड़ा और दुमका में 01-01 केस मिले हैं. सबसे ज्यादा 10 केस पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. वहीं रांची में 08, बोकारो में 05 और गुमला में 04 केस मिले हैं.
Last Updated : Jul 13, 2021, 6:55 AM IST