झारखंड

jharkhand

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज, 141 लोगों की गई जान

By

Published : May 6, 2021, 8:14 AM IST

Updated : May 6, 2021, 8:36 AM IST

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,770 नए केस मिले और 141 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 32,11,965 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 26,82,002 लोगों को पहला डोज और 5,29,963 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

jharkhand-corona-update
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,770 नए मामले पाए गए. बुधवार को झारखंड में कोरोना से 141 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 59,532 हो गई है.

5 मई के आंकड़े

बुधवार को रांची में 958 मरीज, जमशेदपुर में 897 मरीज, हजारीबाग में 693 मरीज, पलामू में 220 मरीज, बोकारो में 427, दुमका में 45, गढ़वा में 53, गिरिडीह में 239 मरीज, गोड्डा में 74, गुमला में 176 मरीज, कोडरमा में 189, देवघर में 192 मरीज, लातेहार में 161 मरीज, रामगढ़ में 269 मरीज, चाईबासा में 272 मरीज, धनबाद में 158 मरीज, खूंटी में 82 मरीज मिले हैं.

झारखंड में वैक्सीनेशन

32,11,965 लोगों को दी गई वैक्सीन

बुधवार को 25,414 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 32,11,965 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 26,82,965 लोगों को पहला डोज और 5,29,963 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण

अब तक 3,346लोगों की गई जान

राज्य में अब तक कुल 3,346 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 141 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 76.10% पर पहुंच गया है.

Last Updated : May 6, 2021, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details