झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के 20 नए संक्रमितों की पहचान, 1.07 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के मामले नियंत्रण में हैं. शनिवार को राज्य में 20 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. जबकि 1.07 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

Jharkhand corona update
Jharkhand corona update

By

Published : Nov 28, 2021, 7:27 AM IST

रांची:झारखंड में कोरोना (Corona in Jharkhand) के मामले फिलहाल नियंत्रण में हैं. शनिवार 27 नवंबर को राज्य के 24 में से 19 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला, वहीं पांच जिलों में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले हैं. अच्छी बात यह रही कि इस दौरान इतनी ही संख्या में यानि 20 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब भी एक्टिव केस की संख्या 109 पर स्थिर है. 27 नंवबर को रांची में 01, जमशेदपुर में 12, बोकारो में 04, दुमका में 02 और पश्चिमी सिंहभूम 01 नए संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 109 है जबकि अभी तक 5140 लोगों की जान कोरोना से गयी है.


20 नए केस मिले तो 20 ही हुए ठीक
27 नवंबर को राज्य में हुए 30336 सैंपल की जांच में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि इस दरम्यान 20 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. रांची में 01 नए संक्रमित के अलावा दुमका में 02, जमशेदपुर में 12, बोकारो में 04 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित मिले हैं. झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 109 है.

ये भी पढ़ें:कैसे होगा कोरोना मुक्त झारखंड! 79 लाख लोगों ने अब तक नहीं लिया पहला डोज

शनिवार को झारखंड में कितने कोरोना संक्रमित ठीक हुए
शनिवार 27 नवंबर को राज्य में हुए कुल 30336 सैंपल की जांच के साथ ही राज्य में 01 करोड़ 69 लाख 10 हजार 914 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. जिसमें अभी तक कुल 03 लाख 49 हजार 216 कोरोना संक्रमित मिले हैं, 27 नवंबर को 20 संक्रमित के ठीक हो जाने के साथ ही अब तक 03 लाख 43 हजार 967 संक्रमित कोरोना को परास्त कर चुके हैं.


किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 11 ऐसे जिले है जहां अभी एक भी कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं. ये जिले हैं- देवघर, हजारीबाग, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां

झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस
राज्य में अभी 109 एक्टिव केस कोरोना के हैं, जिसमें बोकारो में 08, चतरा में 03, दुमका में 08 , धनबाद में 02, जमशेदपुर में 36, गुमला में 04, लोहरदगा 05, जामताड़ा में 01, पलामू में 01, रामगढ़ में 01, रांची में 38, सिमडेगा में 01 और प. सिंहभूम में 01, एक्टिव केस कोरोना के हैं.

झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है वहीं कोरोना का 7 डेज डबलिंग दिन फिर एक बार 23529 से घटकर 20196 दिन का हो गया है, वहीं रिकवरी रेट 98.49% है.

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
27 नवंबर को राज्य में कुल 01 लाख 07 हजार 289 लोगों को टीका दिया गया जिसमें 40 हजार 973 लोगों को पहला डोज और 66 हजार 316 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया.
राज्य के 18 वर्ष से ऊपर के उम्र समूह के 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में से 01 करोड़ 64 लाख 14 हजार 577 ( 68.05%) लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 75 लाख 78 हजार 181 (31.42%) लोगों को वैक्सीन का दोनों डोज दिया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details