झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 184 नए मरीज, 4 लोगों ने गवाई जान

झारखंड में पिछले 24 घंटे में करीब 184 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 43 हजार 793 हो गयी है. राज्य में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 2,646 है.

jharkhand corona tracker
झारखंड में कोरोना के मामले

By

Published : Jun 16, 2021, 9:22 AM IST

रांची:झारखंड में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से थोड़ी राहत मिली है.अब संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग संभावित तीसरी लहर की तैयारी में जोर शोर से लगा है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 184 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 43 हजार 793 हो गयी है. राज्य में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 2,646 है. साथ ही 4 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 5089 पहुंच चुका है. वहीं अब तक कुल 9140410 सैंपल की जांच की गई है.

15 जून के आंकड़ें

कुल टीकाकरण

15 जून को राज्य में 36 हजार 2सौ 37 लोगों का टीकाकरण किया गया. इस तरह अब तक कुल 52लाख 76 हजार 888 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. जिनमें से 44 लाख 45 हजार 964 को पहला और 8 लाख 30 हजार 924 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. झारखंड में फिलहाल 515320 वैक्सीन के डोज बचे हैं. जिसमें 5817250 अभी तक भारत सरकार की तरफ से आया है. लेकिन 100844 वैक्सीन के डोज अब तक बर्बाद भी हो चुके हैं. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.07 प्रतिशत वैक्सीन अब तक बर्बाद हुए हैं.

कुल टीकाकरण


राज्य में कोरोना संक्रमण की दर हुई कम

झारखंड में संक्रमितों की संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमण का 7डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.05% रह गया है. वहीं, 7डेज डबलिंग 1268.98 दिन का हो गया है. राज्य में रिकवरी रेट 97.75% हो गया है जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details