रांचीःउदयपुर के नवचिंतन शिविर में हुए निर्णय का असर झारखंड कांग्रेस में शीघ्र दिखेगा. झारखंड कांग्रेस में 50 प्रतिशत युवाओं को जगह दी जाएगी. इसके साथ ही बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर जोरदार आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस आंदोलन में समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएगा. बुधवार को नवचिंतन शिविर से रांची लौटे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं.
यह भी पढ़ेंःविधायक इरफान अंसारी के बयान को मीडिया ना दे तवज्जों, झारखंड में कांग्रेस एक जुट: राजेश ठाकुर
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नवसंकल्प चिंतन शिविर में जो मसौदा तैयार किया गया है, वह सराहनीय है. केंद्र की षड्यंत्रकारी सरकार से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के वरीय नेताओं से सलाह लेकर मसौदा तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि देश में जो नफरत बढ़ी है, वह चिंताजनक है. देश में धार्मिक के साथ साथ जातीय उन्माद बढ़ा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों को तय करना होगा कि उन्हें गांधी या गोडसे के विचारधारा के साथ चलना है. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस समाज के अलग अलग वर्गों के साथ संवाद करेगा.
क्या कहते हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आज रांची पहुंचेंगे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेः प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे बुधवार को रांची पहुंच रहे हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव जीतकर आने वाले लोगों को सम्मान देने में बीजेपी को कष्ट होता है. राजेश ठाकुर ने कहा कि 13 से 15 मई तक कांग्रेस नवसंकल्प चिंतन शिविर में पूरे हिंदुस्तान की समस्याओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि साल 2014 में बीजेपी ने 15 लाख रुपये खाते में देने और प्रत्येक साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की घोषणा की थी, जिससे सत्ता मिली. लेकिन आज तक वादा पूरी नहीं हुआ है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है.
विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड सरकार जनता की जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला मुख्यमंत्री पर नहीं बनता है. बीजेपी इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है. राज्यसभा चुनाव को लेकर आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा को लेकर महागठबंधन में कोई बात नहीं हुई थी.