झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

14 जनवरी के बाद कांग्रेस शुरू करेगी सदस्यता अभियान, कई बड़े नेता होंगे शामिल

झारखंड कांग्रेस पार्टी की ओर से 14 जनवरी के बाद सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. खरमास खत्म होने के बाद 15 से 20 जनवरी के बीच पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की जाएगी.

Jharkhand Congress, Congress membership campaign, political news of Jharkhand, झारखंड कांग्रेस, कांग्रेस का सदस्यता अभियान, झारखंड की राजनीतिक खबरें
झारखंड कांग्रेस

By

Published : Jan 11, 2020, 4:29 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को उम्मीद है कि सरकार में शामिल होने का फायदा उन्हें सदस्यता अभियान में मिलेगा. पार्टी की ओर से 14 जनवरी के बाद सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसमें झारखंड प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता समेत तमाम लोग शामिल होंगे.

देखें पूरी खबर

15 से 20 जनवरी के बीच अभियान
प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान के प्रभारी आलोक दुबे ने उम्मीद जताई है कि 14 जनवरी के बाद पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि हाई कमान से पहले ही अनुमति ली गई थी कि विधानसभा चुनाव के बाद सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस लिहाज से खरमास खत्म होने के बाद 15 से 20 जनवरी के बीच पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राजधानी में अपराध रोकने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम, CID के अफसर भी टीम में शामिल

'संगठन ताकतवर बनेगा'
उन्होंने कहा कि पिछले टर्म में भी पार्टी ने साढ़े पांच लाख नए सदस्य फॉर्म भर के निर्धारित शुल्क लेकर बनाए गए थे. इस बार झारखंड में राजनीतिक स्थिति बदली है और लोगों का कांग्रेस के प्रति आकर्षण भी बदला है. इसका फायदा सदस्यता अभियान को मिलेगा, इससे संगठन भी ताकतवर बनेगा.

ये भी पढ़ें-BJP की नैय्या पार लगाएगें बाबूलाल! बंधु तिर्की ने कहा- JVM सुप्रीमो के विदेश यात्रा से लौटने पर मामला होगा साफ

'बड़े से लेकर छोटे नेता और कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर लेंगे हिस्सा'
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने उम्मीद जताई है कि विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर विधायकों ने जीत हासिल की है. ऐसे में इसका फायदा भी सदस्यता अभियान में मिलेगा. साथ ही बड़े से लेकर छोटे नेता और कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर इस बार सदस्यता अभियान में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी की तरह मिस कॉल करके सदस्यता अभियान नहीं चलाएगी, बल्कि घर-घर जाकर कांग्रेस के ऑडियोलॉजी को बताएगी और सदस्य बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details