रांची: दुर्गा पूजा के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य भर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कई कार्यक्रम चलाएगी ताकि राज्य की जनता को केंद्र सरकार के नीतियों से होने वाले नुकसान की जानकारी मिल सके. इसके साथ ही कांग्रेस की नीति सिद्धांतों से भी अवगत कराया जाएगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने जन मुद्दों को लेकर कई कार्यक्रमों के आयोजन की रूप रेखा तैयार कर ली है.
कांग्रेस नेता आलोक दुबे का बयान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 अक्टूबर 2020 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाई जाएगी. उन्होंने बताया कृषि और किसानों की इस लड़ाई को जारी रखते हुए प्रदेश मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली आयोजित की जाएगी और खेती बचाओ यात्रा निकाली जाएगी. इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश के विधायक, मंत्री, सांसद, वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:सीएम ने दी दुर्गाष्टमी की शुभकामना, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी की सुख-समृद्धि की कामना
उन्होंने कहा कि 5 नवंबर 2020 को पार्टी महिला और दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस के रूप में आयोजित करेगी. इस दौरान हाथरस रेप पीड़िता के बाल्मीकि परिवार की दुर्दशा और दलितों के खिलाफ देशभर में बार-बार हो रहे अत्याचारों को उजागर किया जाएगा. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के शासनकाल में महिलाएं और दलित किस प्रकार असुरक्षित है. इस पर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही कहा कि तीन कृषि बिल को पास किए जाने के विरोध में 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले हस्ताक्षर अभियान की तिथि बढ़ाकर 10 नवंबर कर दी गई है. हस्ताक्षर अभियान में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से न्यूनतम 5000 हस्ताक्षर एकत्रित किए जाएंगे और वह सभी हस्ताक्षर प्रदेश के प्रभारी आरपीएन सिंह को 10 नवंबर को सौंपे जाऐंगे और देश भर से एकत्रित 2 करोड़ हस्ताक्षर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में 19 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.