रांचीः महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के खिलाफ 5 अगस्त को झारखंड कांग्रेस की ओर से सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष पदर्शन किया जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. इसके साथ ही रांची में राजभवन का भी घेराव करेंगे.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस प्रभारी ने दिए क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई के संकेत, कहा- वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेवार लोग भी बख्शे नहीं जाएंगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए झारखंड कांग्रेस ने विशेष तैयारी की है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है. 5 अगस्त को होने वाले कांग्रेस के इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन को झारखंड में सफल बनाने में सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. रांची में राजभवन घेराव के दौरान कांग्रेसी नेता गिरफ्तारी देकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे.