झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी झारखंड कांग्रेस, राजभवन का भी होगा घेराव - प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पांच अगस्त को झारखंड कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जायेगा. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन के साथ साथ गिरफ्तारी देंगे. वहीं, रांची में राजभवन का भी घेराव किया जायेगा.

Jharkhand Congress will protest against inflation
5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी झारखंड कांग्रेस

By

Published : Aug 2, 2022, 11:31 AM IST

रांचीः महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के खिलाफ 5 अगस्त को झारखंड कांग्रेस की ओर से सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष पदर्शन किया जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. इसके साथ ही रांची में राजभवन का भी घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस प्रभारी ने दिए क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई के संकेत, कहा- वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेवार लोग भी बख्शे नहीं जाएंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए झारखंड कांग्रेस ने विशेष तैयारी की है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है. 5 अगस्त को होने वाले कांग्रेस के इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन को झारखंड में सफल बनाने में सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. रांची में राजभवन घेराव के दौरान कांग्रेसी नेता गिरफ्तारी देकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे.

प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस से लेकर चावल-दाल, आटा, खाद्य तेल जैसे जरूरी चीजों की कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है. उन्होंने कहा कि डब्बा बंद अनाज, पैक्ड आटा, दही, दूध, पनीर और कपड़ा जैसे आवश्यक वस्तुओं पर केंद्र की भाजपा सरकार ने जीएसटी लगाकर महंगाई से परेशान जनता के ऊपर एक और बोझ डाल दिया है.

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि देश में अप्रत्याशित रूप से बेरोजगारी है और यह विकराल रूप धारण करते जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेना को कमजोर करने वाली और देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना लाया गया है. उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को जनसरोकार के मुद्दे पर बोलने नहीं दिया जा रहा है. इसलिए कांग्रेस अब आम जनता की रोजी रोटी की लड़ाई को सड़क पर लड़ेगी. इसकी शुरुआत 5 अगस्त से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details