झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस का 21 सितंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सहयोगी दलों के साथ मिलकर बनाएगी रणनीति - meeting of opposition parties of central government

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) 21 सितंबर को केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी धरना का आयोजन करेगी. इसे लेकर 20 सितंबर को केंद्र सरकार के विरोधी दलों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

ETV Bharat
कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Sep 19, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 8:54 PM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) 21 सितंबर को केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ राज्यव्यापी धरना देगी. इससे पहले 20 सितंबर को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में केंद्र सरकार के सभी विरोधी दलों की बैठक बुलाई गई है. जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे.

इसे भी पढ़ें: भाषा विवादः हेमंत सरकार को बाबूलाल की नसीहत, फॉर्मूला तैयार कर काम करे सरकार

प्रदेश कांग्रेस के नेता कुमार राजा ने बताया कि 20 सितंबर को बैठक बुलाई गई है. जिसमें देश में वर्तमान में व्याप्त अराजक स्थिति के माहौल को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो रहा है और कृषि के काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. सैकड़ों दिन बीतने जाने के बाद भी किसानों के हित में केंद्र सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. कोरोना संक्रमण काल में लोगों की जानें भी गई है. इन तमाम मामलों से देश की जनता परेशान है. केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है और आंदोलन करने के मूड में है.

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन



सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों की हुई थी बैठक

कुमार राजा ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में देश के सारे विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. इसी कड़ी में झारखंड में भी विपक्षी दलों की बैठक रखी गई है. जिसमें जेएमएम, राजद और वाम दल के साथ अन्य विपक्षी दल शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को राजभवन के सामने राज्यव्यापी धरना दिया जाएगा. जिसमें केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ विरोध किया जाएगा.

Last Updated : Sep 19, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details