झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महंगाई की मार-कांग्रेस का वारः पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ 17 जुलाई से शुरू करेगी मुहिम - पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस काफी मुखर नजर आ रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेख झारखंड कांग्रेस तय कर रही है. 17 जुलाई से पार्टी आंदोलन करेगी.

Jharkhand Congress will agitate against increased price of petrol-diesel in Jharkhand
Jharkhand Congress will agitate against increased price of petrol-diesel in Jharkhand

By

Published : Jul 12, 2021, 7:37 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee, JPCC) ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है.

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल की कीमत 100 पार करने वाले मंत्री जी ही पार हो गए: रामेश्वर उरांव

इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में रांची के कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में सोमवार को अहम बैठक कर कई निर्णय लिए गए. जिसमें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिसमें निर्णय लिया गया कि 17 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 5 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाली जाएगी और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने बताया कि 19 जुलाई को राज्यभर के सभी पेट्रोल-पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाए जाएंगे. केंद्र सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लिए जाने की मांग की जाएगी. इस दौरान आम लोगों से भी पेट्रोल-पंप आने पर हस्ताक्षर कराया जाएगा और उनकी राय भी ली जाएगी. वहीं 28 जुलाई को राजधानी रांची में प्रदेश स्तरीय विरोध मार्च निकाला जाएगा. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सरकार की ओर से संख्या की अनुमति प्राप्त करते हुए विरोध मार्च किया जाएगा.प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि महंगाई बेतहाशा बढ़ती जा रही है, लोगों की आमदनी घटती जा रही है. 2 साल के अंदर 20 रुपये की चीज 45 रुपये में बिक रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें समान हो गई है. खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर हर चीज महंगी होती जा रही हैं, लोग तकलीफ में हैं और इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी 10 दिनों तक आंदोलन के माध्यम से महंगाई कम करने को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव डालेगी.

जनसंख्या नियंत्रण कानून केंद्र का फैसला

डॉ. रामेश्वर उरांव जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर कहा कि जनसंख्या को लेकर हर 10 साल पर केंद्र सरकार सेंसेस कराती है. देश के अंदर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार फैसला करती है. लेकिन अर्थशास्त्र के विद्यार्थी होने के नाते हमारा यह मानना है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए. लेकिन भाजपा महंगाई जैसे मुख्य मुद्दे से देश को भटकाने की बात करती रही है.

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले डॉ. रामेश्वर उरांव

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष की चिट्ठी पर पार्टी के अंदर घमासान, रामेश्वर उरांव ने कहा- ये हमारा अंदरूनी मामला


विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से 10 दिनों का निर्धारित आंदोलनात्मक कार्यक्रम में सभी विधायक और मंत्री भी शामिल होंगे. जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक महंगाई के मुद्दे जन जन तक ले जाऐंगे. उन्होंने विधायकों की नाराजगी को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पार्टी के सभी विधायकों के साथ हर एक दो दिन पर बात होती रहती है. सभी विधायक सरकार के साथ हैं और समय आने पर विधायक दल की बैठक का भी निर्णय लेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार में सभी विधायक पूरी आस्था और विश्वास के साथ काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details