झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री को चोट्टा कहने के लिए उकसा रहे हैं रघुवर दास, बिगड़ गया है मानसिक संतुलन: राजेश ठाकुर - झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा काटे गए डीवीसी फंड पर भी सवाल उठाया. वहीं, रघुवर दास के बयान पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

jharkhand-congress-targets-bjp-and-raghubar-das
कांग्रेस

By

Published : Oct 22, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 8:26 PM IST

रांची: केंद्र सरकार द्वारा डीवीसी के 1417 करोड़ रुपए काटे जाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुरुवार को सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कहीं न कहीं यह संवैधानिक ढांचा पर को तार-तार करने का प्रयास किया जा रहा है. जानबूझकर केंद्र के द्वारा आदिवासी बहुल राज्य झारखंड को परेशान और आर्थिक रुप से कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मदर इंडिया के सुखिलाल की भूमिका की तरह वर्तमान कोरोना काल में राज्य सरकार के साथ व्यवहार कर रही है. केंद्र सरकार ने अगर 1417 करोड़ काटे हैं तो उन्हें राज्य सरकार के बताए 74,583 करोड रुपए को चुकाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीएसटी मुआवजा के 2983 करोड़ रुपए भी केंद्र सरकार नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन में 70 प्रतिशत कोयले का इस्तेमाल होता है. ऐसे में कोल के बकाये का भुगतान केंद्र सरकार को करना चाहिए. कम से कम केंद्र सरकार को 1000 करोड़ तो देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का अंतिम ट्रायल सफल

वहीं, उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान को लेकर कहा कि उनके द्वारा कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री को चोट्टा कहने के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है. जो शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि भाजपा ने रघुवर दास को एक बार फिर उठाने का काम किया है, जिसके बाद उनका मानसिक संतुलन उनके मुख्यमंत्री काल की तरह बिगड़ गया है और वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 22, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details