झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ओवैसी पर कांग्रेस का वार, कहा- धार्मिक उन्माद फैलाने पहुंचे थे रांची, पीएम मोदी का लिखा स्क्रिप्ट पढ़ा - झारखंड न्यूज

झारखंड कांग्रेस ने कहा कि धार्मिक उन्माद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्क्रिप्ट पढ़ने असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे थे. देश विरोधी लोग कुछ भी कहते रहे. लेकिन कांग्रेस देश हित में संघर्ष करती रहेगी.

Jharkhand Congress
धार्मिक उन्माद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्क्रिप्ट पढ़ने रांची पहुंचे थे ओवैसी

By

Published : Jun 19, 2022, 10:44 PM IST

रांचीः मांडर उपचुनाव में एआईएमआईएम समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने रांची पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस पर भी हमला किया. ओवैसी ने कांग्रेस को बूढ़ी कांग्रेसी बताते हुए कहा कि कमजोर कांग्रेस की वजह से आज भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस विधायक के सवाल पर बौखलाए ओवैसी, कहा- बेशर्मी की हद पार कर रहे इरफान, चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्क्रिप्ट पढ़ने रांची पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि देशभर में काग्रेस पार्टी जनता की आवाज बन रही है. गंगा जमुनी संस्कृति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस संघर्ष कर रही है तो ओवैसी को कांग्रेस बूढ़ी कांग्रेस दिख रही है. क्योंकि एआईएमआईएम बीजेपी की अनुषंगी इकाई है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश विरोधी लोग कुछ भी कहते रहे. लेकिन कांग्रेस देश की धर्मनिरपेक्षता, संविधान और युवाओं की समस्या को लेकर संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने कहा कि चान्हो और मांडर की जनता बीजेपी की बी टीम एआईएमआईएम और ओवैसी को मुंहतोड़ जवाब देगी और 26 जून को रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को जीतायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details