झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस का तंजः महामारी के समय पीएम का 'मन की बात' करना दुर्भाग्यपूर्ण - रांची की खबरें

रांची में कांग्रेस ने पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना में लोग ऑक्सीजन के लिए मर रहे हैं. उस समय पीएम मोदी 'मन की बात' कर रहे हैं.

congress leader
पीएम का मन की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण:कांग्रेस

By

Published : Apr 25, 2021, 8:44 PM IST

रांची: हर महीने की आखिरी रविवार को पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं. इसी कड़ी में रविवार को पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़े- वर्चुअल बैठक में बोले डॉ. रामेश्वर उरांव- नहीं चलेगी प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी

कांग्रेस ने कहा है कि देशभर में ऑक्सीजन, दवाइयां, अस्पताल में बेड और इलाज के लिए लोग तड़प रहे हैं. इस महामारी के बीच मरीजों को मदद पहुंचाने के बजाए पीएम 'मन की बात' कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम में भी हर बार की तरह इधर-उधर की बात कर प्रधानमंत्री ने लोगों को सिर्फ बहलाने का काम किया है.

'देश को मिलकर रहने की जरूरत'

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जब प्रधानमंत्री कोरोना पर जीत का जश्न मना रहे थे और चुनावी रैलियों में मस्त थे. तब देश में कोरोना बड़ी तबाही लेकर आ रहा था, प्रधानमंत्री की लापरवाही देश पर भारी पड़ रही है. सिस्टम फेल है, इसलिए अब जनहित की बात करना जरूरी है. इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है. जिस संकट से लोग जूझ रहे हैं. उनकी चिंता करने के बजाय केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के नाम पर कालाबाजारी को बढ़ावा देने रही, इसलिए आज लोग सड़कों पर मर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details