रांचीः हेमंत सरकार गिराने की साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में कांग्रेस विधायकों का नाम सबसे अधिक चर्चा में है. लेकिन, पार्टी के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि विधायक अनूप सिंह ने हवाला कारोबार को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. ना कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर. आलमगीर आलम के इस बयान के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा गलती से हो गया? और अगर यह खुलासा नहीं होता तो क्या वर्तमान राजनीतिक तस्वीर कुछ होती.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस ने क्यों दिया अपने विधायकों को क्लिनचिट, प्रदेश अध्यक्ष ने किया खुलासा
कहा जा रहा है कि कांग्रेस के विधायक दिल्ली के एक होटल में थे जिसका सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया है. हालांकि, विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला को पार्टी ने क्लिनचिट दे दिया है. अब कांग्रेस पार्टी के विधायकों का कहना है कि बीजेपी भले ही गठबंधन सरकार को गिराने का कोशिश कर लें लेकिन झारखंड की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगली बार भी सरकार बनाएगी.
साजिश का हुआ पर्दाफाश
विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि बीजेपी को ओर से प्रलोभन दिया गया और इसकी जानकारी उन्होंने विधायक दल के नेता, प्रभारी और मुख्यमंत्री को दे दी थी. इसके बाद ही सरकार गिराने की साजिश का पर्दाफाश हुआ. उन्होंने कहा कि जनता के मन में भय का माहौल था जो खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस करतूत का असर आने वाले चुनाव में दिखेगा.