रांचीःकांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है किझारखंड सरकार को अस्थिर (Attempt to topple Jharkhand government) करने में बीजेपी लगी हुई है. लेकिन झारखंड कांग्रेस विशेष सतर्क है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के इस प्रयास को विफल करने के लिए सभी कांग्रेस नेता सतर्क हैं. हालांकि पार्टी के किसी विधायक को कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःसीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को बुलाई यूपीए की बैठक, बढ़ी सियासी हलचल पर बीजेपी ने कसा तंज
कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि बिहार में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी हताश और निराश है. इससे बीजेपी नेता हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ अनाप शनाप भविष्यवाणी कर रहे है. उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर कोऑर्डिनेशन के साथ महागठबंधन की सरकार चल रही है. इसमें कोई दिक्कत नहीं है.
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता शहजादा अनवर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग में चल रहे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले और अन्य राजनीतिक गतिविधियों को लेकर भले ही राज्य में कयासों का बाजार गर्म है, लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पक्ष में फैसला आएगा और सरकार जनाकांक्षाओं के अनुरूप काम करते रहेगी. उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष के दिल्ली दौरे को लेकर कोई राजनीतिक कयास लगाना ठीक नहीं. इसकी वजह है कि कई राज्यों से कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संगठन विस्तार के साथ साथ महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार किया जाएगा.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में सिर्फ कांग्रेस को लेकर अफवाह उड़ाई जाती रही है. इस बार भी तरह तरह की अफवाह उड़ाई जा रही है. जबकि कांग्रेस आलाकमान की ओर से सभी कांग्रेस विधायक को रांची में रहने जैसा कोई फरमान जारी नहीं किया गया है. राकेश सिन्हा ने कहा कि 17 से 23 अगस्त तक कांग्रेस की ओर से महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई है. इसको लेकर सभी विधायकों को अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस कोटे के चार मंत्रियों को छह छह जिले का भार सौंपा गया है.