रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में जहां राजनीतिक दलों के कार्यालय पर ताला लग गया है. वहीं सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी का कार्यालय लगातार संचालित हो रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री और कांग्रेस कोटे के मंत्री लगातार फील्ड में है. हलांकि विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार सरकार पर हमला कर रही है. जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि जो बीजेपी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करती है. वह जनता की सेवा करने की बजाय घरों में कैद है. उन्हें सवाल उठाने का हक नहीं है.
झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन की भी मांग उठ रही है. जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि सरकार इसको लेकर गंभीर है और समय आने पर सही निर्णय लेगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि कोरोना को लेकर शुरुआती लॉकडाउन से लेकर अब तक कांग्रेस कार्यालय से जरूरतमंदों और आम जनता के लिए काम किए जा रहे हैं.