झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घरों में कैद हैं बीजेपी नेता, उन्हें सरकार पर सवाल उठाने का हक नहीं: कांग्रेस - झारखंड कांग्रेस के प्रवक्त राजेश गुप्ता छोटू

झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार को राजेश गुप्ता ने कहा कि झारखंड की सीमा को सील कर दिया गया है और आगे जैसी परिस्थिति होगी उस लिहाज से संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार होगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.

Jharkhand Congress spokesperson Rajesh Gupta Chhotu
घरों में कैद हैं बीजेपी नेता

By

Published : Jul 18, 2020, 6:13 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में जहां राजनीतिक दलों के कार्यालय पर ताला लग गया है. वहीं सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी का कार्यालय लगातार संचालित हो रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री और कांग्रेस कोटे के मंत्री लगातार फील्ड में है. हलांकि विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार सरकार पर हमला कर रही है. जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि जो बीजेपी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करती है. वह जनता की सेवा करने की बजाय घरों में कैद है. उन्हें सवाल उठाने का हक नहीं है.

झारखंड कांग्रेस के प्रवक्त राजेश गुप्ता छोटू

झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन की भी मांग उठ रही है. जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि सरकार इसको लेकर गंभीर है और समय आने पर सही निर्णय लेगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि कोरोना को लेकर शुरुआती लॉकडाउन से लेकर अब तक कांग्रेस कार्यालय से जरूरतमंदों और आम जनता के लिए काम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ई-मेल से मिली धमकी पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, कहा- नहीं पड़ता फर्क करते रहेंगे काम

राजेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी लगातार सरकार पर हमला कर रही है, जबकि उनके कार्यालय में ही ताला लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी खुद घरों में कैद है. ऐसे में उन्हें सवाल उठाने का भी अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार और कांग्रेस गंभीर है. इसी वजह से झारखंड की सीमा को सील किया गया है. आगे परिस्थिति जैसी रहेगी उस लिहाज से संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर की भी विचार किया जाएगा और सही निर्णय लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details