रांची: महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दावा किया है कि वहां के परिणाम का झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने सोमवार को कहा है कि दोनों जगहों पर कांग्रेस जीत सुनिश्चित करेगी.
महाराष्ट्र-हरियाणा के चुनाव परिणाम का झारखंड में नहीं पड़ेगा असर: कांग्रेस - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के स्थानीय मुद्दे के आधार पर वहां की जनता पार्टी का चुनाव करेगी. उसी तरह झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव में यहां की जनता अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावी परिणाम का कोई खास असर झारखंड में होने वाले चुनाव पर नहीं पड़ेगा.
आलोक दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के स्थानीय मुद्दे के आधार पर वहां की जनता पार्टी का चुनाव करेगी. उसी तरह झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव में यहां की जनता अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावी परिणाम का कोई खास असर झारखंड में होने वाले चुनाव पर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढे़ं:महागठबंधन को लेकर हलचल हुई तेज, प्रदीप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात
उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के लोग बीजेपी सरकार से त्रस्त हैं और वह भी बदलाव चाहते हैं. ऐसे में जनता कांग्रेस पार्टी को जनादेश देगी. उन्होंने दावा किया है कि दोनों जगह पर कांग्रेस की जीत तय है.