रांची: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से सुनाए गए फैसले पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी दोषियों का बरी हो जाना आश्चर्यजनक है. यह सर्वविदित है कि ढांचा किसके उकसावे पर गिराया गया था.
'सुप्रीम कोर्ट तक को बरगलाया गया'
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय खंडपीठ ने इस मामले में 9 नवंबर 2019 को फैसला सुनाते हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना को गैर कानूनी अपराध करार दिया था. यहां तक कि उस समय झूठा शपथ पत्र देकर सुप्रीम कोर्ट तक को बरगलाया गया. इन सभी पहलुओं, तथ्यों और साक्ष्यों को परखने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद को गिराया जाना गैर कानूनी अपराध ठहराया था. उन्होंने कहा कि पूरा देश साफ तौर पर यह जानता है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने राजनीतिक फायदे के लिए देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी और इस काम में उस वक्त की उत्तर प्रदेश की सरकार भी शामिल थी.