झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस का जनजागरण अभियानः 14 नवंबर से महंगाई के खिलाफ पार्टी का प्रदेशव्यापी आंदोलन

महंगाई के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का 14 नवंबर से जनजागरण अभियान चलाएगी. इसके माध्यम से कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां और बीजेपी की नाकामियां जनता के बीच ले जाएगी.

jharkhand-congress-public-awareness-campaign-against-inflation-on-november-14
झारखंड कांग्रेस

By

Published : Nov 12, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 6:21 PM IST

रांचीःकमरतोड़ महंगाई के खिलाफ अब कांग्रेस जनजागरण अभियान 14 नवंबर से शुरू करने वाली है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बैठक की. जिसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक और नेता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- जेपीएससी और पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी पर रारः राज्यसभा सांसद धीरज साहू बीजेपी पर हुए हमलावर

आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार की उपलब्धियां और वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियां जनता के बीच कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता ले जाएंगे. झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के हित के लिए जो तैयार किया उसे मौजूदा बीजेपी सरकार बेच रही है, जनता के बीच कांग्रेस इसको ले जाएगी.

देखें पूरी खबर
पेट्रोल पर वैट (VAT) घटाने से इनकारएक सवाल के जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा की चाल जनता समझती है, जल्दी-जल्दी दाम बढ़ाकर फिर कुछ राहत दे देने का ढोंग करती है. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पहले 2014 में जितना वैट (VAT) केंद्र लेती थी, उतना वैट करे तब राज्य में भी पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया जाएगा.बैठक में कंगना की भी चर्चापार्टी की इस बैठक में अभिनेत्री कंगना रनौत के उस बयान की भी निंदा की गयी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भीख में आजादी मिली और देश वास्तव में 2014 में आजाद हुआ.जिला स्तर पर प्रभारी-सहप्रभारी के नाम की घोषणा झारखंड कांग्रेस ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी और सह प्रभारी के नाम की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कर दी थी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार आसमान छूती महंगाई और बढ़ती कीमत, खत्म होते रोजगार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड में भी 14 नवंबर से 29 नवंबर के बीच चलनेवाले जनजागरण अभियान के सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिनके नाम की घोषणा की थी, जिसकी सूची इस प्रकार है.जिलावार प्रभारी, सह प्रभारी की सूची
रांची जिला- कालीचरण मुंडा, प्रभारी
खगेन चंद्र महतो, सह प्रभारी
रांची महानगर- गोपाल प्रसाद, प्रभारी
दीनानाथ पांडेय, सह प्रभारी
लोहरदगा- शशिभूषण राय, प्रभारी
रमेश प्रसाद चीनी, सह प्रभारी
गुमला- पप्पू अजहर, प्रभारी
बेलस तिर्की, सह प्रभारी
सिमडेगा- शिव कुमार भगत, प्रभारी
वारिश कुरैशी, सह प्रभारी
खूंटी- सलीम खान, प्रभारी
सामंतो कुमार, सह प्रभारी
हजारीबाग- रामलखन सिंह, प्रभारी
सैयद नसीम, सह प्रभारी
गिरिडीह- ओमप्रकाश सिंह, प्रभारी
बीके सिंह, सह प्रभारी
चतरा- कुमार राजा, प्रभारी
धर्मराज राम, सह प्रभारी
रामगढ़- सुरेंद्र सिंह, प्रभारी
निजाम अंसारी, सहप्रभारी
धनबाद- शमशेर आलम, प्रभारी
सतीश केडिया, सह प्रभारी
बोकारो- जवाहरलाल सिन्हा, प्रभारी
राकेश कुमार तिवारी, सह प्रभारी
कोडरमा- वासुदेव वर्मा, प्रभारी
राजीव कुमार महतो, सह प्रभारी
पलामू- लाल मनोजनाथ शाहदेव, प्रभारी
श्रीकांत तिवारी, सह प्रभारी
गढ़वा- सत्यनारायण सिंह, प्रभारी
कैसर जावेद, सह प्रभारी
लातेहार- विजय चौबे, प्रभारी
अरविंद पासवान, सह प्रभारी
पूर्वी सिंहभूम- ज्योति सिंह मथारू, प्रभारी
सुनीत शर्मा, सह प्रभारी
पश्चिमी सिंहभूम- देबू चटर्जी,प्रभारी
मनोज कुमार, सह प्रभारी
सरायकेला-खरसावां- रियाजुद्दीन खान, प्रभारी
विजय यादव, सह प्रभारी
दुमका- अशोक वर्मा, प्रभारी
अवधेश प्रजापति, सह प्रभारी
साहिबगंज- जगधात्री झा, प्रभारी
महेशराम चंद्रवंशी, सह प्रभारी
गोड्डा- फैयाज कैसर, प्रभारी
अनिल ओझा, सह प्रभारी
देवघर- उपेंद्र सिंह, प्रभारी
पप्पू पासवान, सह प्रभारी
पाकुड़- बासुकीनाथ यादव, प्रभारी
अशोक पासवान सह प्रभारी
जामताड़ा- मनोज कुमार, प्रभारी
लक्ष्मण तिवारी, सह प्रभारी
Last Updated : Nov 12, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details