झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष के बदलाव की सुगबुगाहट तेज! 4 दिवसीय दिल्ली दौरे पर डॉ. रामेश्वर उरांव - Jharkhand congress

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी में बदलाव की सुगबुगाहट तेज है. ऐसे में JPCC अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के 4 दिवसीय दिल्ली दौरे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने निजी कार्य का हवाला देकर तमाम अटकलों पर फिलहाल विराम लगा दिया है.

JPCC President Dr. Rameshwar Oraon on 4-day Delhi tour
JPCC President Dr. Rameshwar Oraon on 4-day Delhi tour

By

Published : Aug 21, 2021, 3:20 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए, उनके पुत्र रोहित प्रियदर्शी उरांव भी साथ गये हैं. उनके दिल्ली दौरे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि लगातार प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर जोरों पर चर्चा चल रही है.

इसे भी पढ़ें- जल्द बदल सकता है JPCC अध्यक्ष का चेहरा, आलाकमान लेगा फैसला

JPCC अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के 4 दिवसीय दिल्ली दौरे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि वो निजी कार्य से दिल्ली जा रहे हैं और संगठन में फेरबदल का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को है. इसको लेकर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. इसको लेकर उन्होंने कहा कि देशभर में विपक्षी एकजुटता की आवश्यकता अब महसूस की जा रही है. सोनिया गांधी सभी प्रमुख विपक्षी दलों की सर्वमान्य नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को पराजित कर दस वर्षों तक यूपीए ने शासन किया था.


उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिस तरह सभी विपक्षी पार्टियों ने एकजुटता दिखाई है. बीजेपी के अंदर स्वाभाविक बेचैनी और छटपटाहट देखी जा सकती है. यूपीए सरकार के दौरान देश में तेजी से विकास हो रहा था और युवाओं को रोजगार मिल रहा था, किसान खुश थे, देश लगातार प्रगति कर रहा था. लेकिन पिछले सात साल में नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का जो हाल हो गया है, वह किसी से छिपा नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेशन पर कितना खर्च कर रही है मोदी सरकार, हेमंत सोरेन ने केंद्र से पूछा


सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा एक परिपक्व शख्सियत के तौर पर कोरोना महामारी को आपदा घोषित नहीं किए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कोविड-19 को आपदा घोषित करने और पीड़ितों को सहायता राशि देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नई दिल्ली दौरे के क्रम में वो प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेयलफेयर एसोसिएशन, पासवा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का भी उदघाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details