रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने राज्यवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोमवार को अपने संदेश में कहा है कि विजयादशमी सदाचार की विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय, अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें-लोकल हो रहा ग्लोबल, सादगी की पहचान खादी आज मैक्सिको में बनी ब्रांड
कांग्रेस के विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने झारखंडवासियों को दशहरे और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि दशहरा हमें इस बात का एहसास कराता है कि भले ही पाप का घड़ा कितना भी भर गया हो, जीत हमेशा सच्चाई की होती है. झारखंड सरकार में कृषि मंत्री बादल ने कहा कि दशहरे का त्योहार भारतीय संस्कृति में सच्चाई, वीरता, शौर्य का प्रतीक माना जाता है. भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी राज्यवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई दी है.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि झारखंडवासियों को शक्ति, निष्ठा, संयम, सम्मान, सफलता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थ्य, सत्य, निष्ठा, वैभव, ऐश्वर्य की प्राप्ति हो. इन्हीं अभिलाषाओं के साथ समस्त राज्यवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.