रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन कर रही है. हालांकि पिछले दिनों उपचुनाव को लेकर पार्टी का कार्यक्रम धीमा पड़ गया था लेकिन अब एक बार फिर पार्टी की ओर से केंद्र के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
रांचीः कृषि विधेयक के खिलाफ एक बार फिर कांग्रेस आंदोलन की तैयारी में, मंत्री आलमगीर ने दिए संकेत
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किसानों के हित के लिए लगातार देशभर में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पार्टी फिर से केंद्र सरकार के लाए गए किसान विरोधी कानून के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार कर रही है.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
ये भी पढ़े-सीएम से मिला आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
आलमगीर आलम ने कहा कि सरना धर्म कोड को लेकर अब सभी लोग दिल्ली दरबार पहुंचेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत हुई है ताकि विधानसभा में पारित किए गए इस कोड को झारखंड में लागू करने के लिए दबाव बनाया जा सके.