रांची: भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में भारत के कई जवान शहीद हो गए हैं. जिसके बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा फूटा है. उस झड़प में झारखंड के 2 जवान शहीद हुए हैं. जिसको लेकर कांग्रेस के तत्वधान में अल्बर्ट एक्का चौक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही प्रधानमंत्री से चीन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान कांग्रेस के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय सैनिकों पर चीन के ने पीछे से वार किया है. इसका जवाबी कार्रवाई प्रधानमंत्री को करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जब सीमा पर इस तरह का तनाव था, तो विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री को इसकी सूचना क्यों नहीं थी.