झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

LAC पर शहीद हुए जवानों को झारखंड कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कहा- जवाबी कार्रवाई की जरूरत - भारत-चीन सीमा पर झड़प में शहीद जवान को श्रद्धांजलि

भारत-चीन सीमा पर हुए भारतीय और चीनी सैनिकों के झड़प में शहीद हुए जवानों को प्रदेश कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी है. श्रद्धांजलि सभा के दौरान अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड सरकार के तीन मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख मौजूद रहे. इस दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि भारत सरकार को जवाबी कार्रवाई करने की जरूरत है.

Jharkhand Congress paid tribute to martyred soldiers in ranchi
शहीद जवानों को झारखंड कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 17, 2020, 9:09 PM IST

रांची: भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में भारत के कई जवान शहीद हो गए हैं. जिसके बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा फूटा है. उस झड़प में झारखंड के 2 जवान शहीद हुए हैं. जिसको लेकर कांग्रेस के तत्वधान में अल्बर्ट एक्का चौक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही प्रधानमंत्री से चीन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

देखें पूरी खबर

श्रद्धांजलि सभा के दौरान कांग्रेस के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय सैनिकों पर चीन के ने पीछे से वार किया है. इसका जवाबी कार्रवाई प्रधानमंत्री को करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जब सीमा पर इस तरह का तनाव था, तो विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री को इसकी सूचना क्यों नहीं थी.

ये भी पढ़ें-बंजर भूमि पर उगाया हैदराबादी केला, अब लाखों कमा रहे हैं देवघर के किसान भोला सिंह

चीन के साथ झड़प में हमारे जवान चोटिल हैं. आज देश की सीमाएं असुरक्षित है. पिछले 58 साल के बाद खूनी संघर्ष देखने को मिला है जबकि प्रधानमंत्री 11 चीन का दौरा कर चुके हैं। वही कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि भारत चीन सीमा पर वे झड़प से भारत के कई जवान शहीद हुए हैं झारखंड के भी जवान शहीद हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान कारगिल युद्ध के दौरान भारत के द्वारा मुंह तोड़ जवाब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय में दिया गया थी उसी तरह की कार्रवाई आज करने की जरूरत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details