रांचीः अल्पसंख्यक समाज के कल्याण को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (JPCC) की ओर से राजधानी रांची के बरियातु मैदान में अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलनः सरकार माइनोरिटी को हक दिलाने के लिए कटिबद्ध- राजेश ठाकुर - National President of Congress Minority Wing Imran Pratapgarhi
रांची में झारखंड कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए.
अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलनः अपनी ही सरकार से करेगी अधिकार की मांग
अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं शायरी की दुनिया को छोड़ सियासत की दुनिया में सिर्फ एक ही आया हूं ताकि अकिलियतों का कल्याण हो सके. वहीं कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध है.
Last Updated : Oct 24, 2021, 10:51 PM IST