नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार हफीजुल हसन अंसारी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हफीजुल, सीएम हेमंत सोरेन और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. एकजुट होकर हम लोग लड़े और जीते भी.
ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: हफीजुल अंसारी ने गंगा नारायण सिंह को दी मात, पिता की विरासत को बढ़ाएंगे आगे
चुनावी नतीजों परधीरज साहू की प्रतिक्रिया
धीरज साहू ने पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी की हार हुई है. टीएमसी जीती है. बंगाल ने साबित कर दिया है कि जनता सर्वोपरि है. उसके सामने किसी भी चलने वाली नहीं है. झूठे वादे करने वालों के बहकावे में जनता नहीं आती है. जो काम करता है उसको जीताती है. बंगाल, तमिलनाडु, केरल में विपक्षी दलों का प्रदर्शन शानदार रहा. जनता ने बीजेपी को साफ तौर से रिजेक्ट कर दिया है. यह पीएम मोदी की हार है.
मधुपुर में जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत
झारखंड में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन को बीजेपी उम्मीदवार गंगा नारायण ने जोरदार टक्कर दी. लेकिन अंत में 5,247 वोट से हार गए. इस उपचुनाव को जीतने के लिए महागठबंधन ने पूरी ताकत लगा दी थी. जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ. उनके बेटे हफीजुल हसन को चुनाव से पहले ही सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार में मंत्री बना दिया, फिर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था.
बंगाल में बीजेपी की हार
पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी हार गई. टीएमसी को प्रचंड बहुमत मिला लेकिन ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से हार गई हैं. टीएमसी 215 सीट जीती है. वहीं असम में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पुडूचेरी में भी एनडीए की सरकार बन रही है. दूसरी तरफ तमिलनाडु में AIADMK-बीजेपी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है. वहां डीएमके की सरकार बनने जा रही है. केरल में फिर से LDF की सरकार बन रही है.