झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रणब मुखर्जी के निधन की भरपाई संभव नहीं, कांग्रेस परिवार में दुख की लहर: राजेश ठाकुर - प्रणब मुखर्जी के निधन से झारखंड कांग्रेस में शोक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस दशक का यह सबसे दुखद खबर है. उन्होंने कहा कि बतौर राष्ट्रपति झारखंड के विश्वविद्यालयों में वह आया करते थे, तब सेवा करने का अवसर मिला था.

Jharkhand Congress mourns the death of former President Pranab Mukherjee
प्रणब मुखर्जी

By

Published : Sep 1, 2020, 8:02 AM IST

रांची: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनका झारखंड से गहरा नाता रहा है. वह कई बार झारखंड दौरे पर भी आ चुके हैं. उनके निधन से राज्य में शोक की लहर है.

राजेश ठाकुर का बयान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस दशक का यह सबसे दुखद खबर है. उन्होंने कहा कि बतौर राष्ट्रपति झारखंड के विश्वविद्यालयों में वह आया करते थे, तब सेवा करने का अवसर मिला था. उनके निधन से पूरा कांग्रेस परिवार दुखित है. जिसकी भरपाई अब संभव नहीं है.

ये भी पढे़ं:विशेष : प्रणब मुखर्जी का जीवन और राजनीतिक सफर

बता दें कि 10 अगस्त को प्रणब मुखर्जी की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के बाद उन्हें दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी, जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details