रांची: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनका झारखंड से गहरा नाता रहा है. वह कई बार झारखंड दौरे पर भी आ चुके हैं. उनके निधन से राज्य में शोक की लहर है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस दशक का यह सबसे दुखद खबर है. उन्होंने कहा कि बतौर राष्ट्रपति झारखंड के विश्वविद्यालयों में वह आया करते थे, तब सेवा करने का अवसर मिला था. उनके निधन से पूरा कांग्रेस परिवार दुखित है. जिसकी भरपाई अब संभव नहीं है.