झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायक लगा रहे हैं दिल्ली की दौड़, जल्द होगी तश्वीर साफ

कांग्रेस पार्टी के विधायक मंत्री पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व के पास दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं. आलम यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और हेमंत सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव को छोड़ सभी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

jharkhand Congress MLA visit Delhi
कांग्रेस विधायक

By

Published : Jan 14, 2020, 6:19 PM IST

रांची: महागठबंधन की सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के विधायक मंत्री पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व के पास दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम लगातार बयान दे रहे हैं कि मंत्री पद का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगी, लेकिन खुद कांग्रेस विधायक हर हाल में मंत्री पद के लिए दिल्ली दरबार पहुंच गए.

देखिए पूरी खबर

आलम यह है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और हेमंत सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव को छोड़ सभी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. हालांकि, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी विपक्ष की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं, लेकिन कांग्रेस के विधायक मंत्री पद के लिए दिल्ली दरबार में दौड़ लगा रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंत्री रामेश्वर उरांव ने फिर से दोहराते हुए कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा और केंद्रीय नेतृत्व मंत्री पद को लेकर अपना निर्णय साफ कर देगी.

ये भी पढ़ें:महागठबंधन के निशाने पर BJP, कांग्रेस ने कहा- मुद्दा विहीन पॉलिटिक्स कर रही है पार्टी
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने विधायकों के मंत्री पद के लिए दिल्ली दौड़ के सवाल पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और छुट्टियों का समय है. इसलिए लोग पिकनिक मनाने के लिहाज से भी दिल्ली गए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि सब की मनसा रहती है कि जनता ने उन्हें प्रतिनिधि के रूप में चुना है तो मंत्री के रूप में भी उन्हें राज्य के विकास कार्यों में भागीदारी निभाने का मौका मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details