नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह को लेकर दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में चल रही अहम बैठक खत्म हो गई. इसमें झारखंड कांग्रेस के कई नेता, प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, झारखंड कांग्रेस के साथ प्रभारी उमंग सिंहार, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बालमुचु, धीरज साहू सहित कई नेता थे.
इस बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल ने बैठक की. उन्होंने सभी नेताओं से मुलाकात कर हिदायत दी है कि जो भी दिक्कत है उसे मीडिया में न कहें. अपनी परेशानियों को पार्टी फोरम में रखें और गुटबाजी न करें. बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई है, सभी नेता जो असंतुष्ट थे वह संतुष्ट हो गए हैं. जो नेता नाराज थे उनकी नाराजगी दूर हो गई है.
इधर, आरपीएन सिंह ने कहा कि सभी नेताओं को केसी वेणुगोपाल ने हिदायत दी है कि मीडिया में बयानबाजी करने से बचें और गुटबाजी ना करें. मजबूती से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं. वेणुगोपाल जी ने सभी नेताओं की परेशानियों को सुना है जल्द ही उस पर कोई निर्णय लिया जाएगा.