रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले से सदस्यता जाने की खबर आई तो राज्य में राजनीति खलबली मच गई. इस राजनीति हलचल को देखते हुए झारखंड विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे और वर्तमान राजनीति हालात पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित विधायकों को निर्देश दिया गया कि राजनीतिक समाधान होने तक सभी विधायक रांची में ही रहेंगे.
यह भी पढ़ेंःसरकार पर संकट, शुक्रवार होगा झारखंड की सियासत के लिए बड़ा दिन
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि विधायक दल की बैठक राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो निलंबित विधायकों का साथ भी लिया जाएगा, आलमगीर आलम ने कहा कि तीनों विधायक निलंबित हैं, इसलिए पार्टी की लाइन और आदेश उनके लिए भी बाध्यकारी होता है. आलमगीर आलम ने कहा कि जब तक इस राजनीतिक समस्या का समाधान नहीं होता तबतक सभी कांग्रेसी विधायक रांची में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि ऑफिस ऑफ प्रोफिट मामले में फैसला आने से पहले ही प्रोपगेंडा फैला दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता ने महागठबंधन पर भरोसा किया. जानता की भरोसा को टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और हर स्थिति परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है.