झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का तीन दिवसीय रांची दौरा, विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल - Ranchi news

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच रहे हैं. इस दौरान पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Jharkhand Congress  झारखंड कांग्रेस  झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे  Jharkhand Congress incharge Avinash Pandey  कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा  Congress spokesperson Rakesh Sinha  रांची न्यूज  झारखंड न्यूज  Ranchi news  Jharkhand news
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का तीन दिवसीय दौरा

By

Published : Jul 28, 2022, 7:55 AM IST

रांचीःअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज यानी गुरुवार को दोपहर बाद रांची पहुंचेंगे. झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही मोरहाबादी मैदान स्थित संगम गार्डन में राजीव गांधी मेधा छात्र सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अहम बैठक, पार्टी नेताओं के साथ होगी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा

राकेश सिन्हा ने कहा कि 29 और 30 जुलाई को झारखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर विचार विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 9 से 14 अगस्त के बीच हर जिलों में 75 किलोमीटर पदयात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर जिला संयोजकों के साथ तैयारी की समीक्षा करेंगे.

प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि पार्टी के झारखंड प्रदेश निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी के निर्देश पर प्रदेश में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया शुरू किया गया है. रांची जिला और रांची महानगर के तहत संगठनात्मक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कसाना भी आज यानी गुरुवार को रांची पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को दोपहर में रांची जिला और 29 जुलाई को रांची महानगर के कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे. इस बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, जिले के सभी वरिष्ठ नेता, सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ साथ सभी जिला पार्षद, पंचायत निर्वाचित प्रतिनिधि, सभी विधानसभा और प्रखंड सदस्यता प्रभारी, जन-जागरण अभियान के प्रभारी उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details