झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रवासी मजदूरों को झारखंड में ही रोजगार से जोड़ने के लिए कांग्रेस तैयार कर रही डेटाबेस, हुई बैठक - झारखंड प्रवासी मजदूरों की खबरें

रांची के 11 प्रखंड अध्यक्षों के साथ मंगलवार को झारखंड रोजगार सहायता समन्वय समिति ने बैठक की. इस बैठक में प्रवासी मजदूरों को झारखंड राज्य में ही रोजगार मुहैया हो सके इस पर विचार-विमर्श किया गया.

Jharkhand Congress Employment Assistance Coordination Committee Meeting, news of Jharkhand migrant workers, news of Jharkhand Congress, झारखंड कांग्रेस रोजगार सहायता समन्वय समिति की बैठक, झारखंड प्रवासी मजदूरों की खबरें, झारखंड कांग्रेस की खबर
झारखंड कांग्रेस रोजगार सहायता समन्वय समिति

By

Published : Jun 16, 2020, 5:42 PM IST

रांची: प्रवासी मजदूरों को झारखंड राज्य में ही रोजगार मुहैया हो सके, इसके लिए कांग्रेस डेटाबेस तैयार कर रही है. ऐसे में रांची के 11 प्रखंड अध्यक्षों के साथ मंगलवार को झारखंड रोजगार सहायता समन्वय समिति ने बैठक कर स्टैंडर्ड फॉरमैट प्रखंड अध्यक्षों को सौंपा है. ताकि प्रवासी मजदूरों को सूचीबद्ध किया जा सके.

देखें पूरी खबर
'प्रवासी मजदूरों को सूचीबद्ध किया जा रहा'इस बैठक को लेकर समन्वय समिति के प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर राज्य में वापस आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें राज्य में ही रोजगार के अवसर मिले, इसके लिए कांग्रेस लगातार सूची तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रवासी मजदूरों को राज्य में ही रोजगार दिया जाए. ऐसे में एक स्टैंडर्ड फॉर्मेट तैयार किया गया है. जिसमें प्रवासी मजदूरों को सूचीबद्ध किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम, सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन


'सहयोग देने का प्रयास'
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को सूचीबद्ध करते हुए यह भी देखा जा रहा है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. अगर किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो उन्हें सहयोग देने का भी प्रयास प्रखंड अध्यक्षों की ओर से किए जाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details