रांची: प्रवासी मजदूरों को झारखंड राज्य में ही रोजगार मुहैया हो सके, इसके लिए कांग्रेस डेटाबेस तैयार कर रही है. ऐसे में रांची के 11 प्रखंड अध्यक्षों के साथ मंगलवार को झारखंड रोजगार सहायता समन्वय समिति ने बैठक कर स्टैंडर्ड फॉरमैट प्रखंड अध्यक्षों को सौंपा है. ताकि प्रवासी मजदूरों को सूचीबद्ध किया जा सके.
प्रवासी मजदूरों को झारखंड में ही रोजगार से जोड़ने के लिए कांग्रेस तैयार कर रही डेटाबेस, हुई बैठक
रांची के 11 प्रखंड अध्यक्षों के साथ मंगलवार को झारखंड रोजगार सहायता समन्वय समिति ने बैठक की. इस बैठक में प्रवासी मजदूरों को झारखंड राज्य में ही रोजगार मुहैया हो सके इस पर विचार-विमर्श किया गया.
झारखंड कांग्रेस रोजगार सहायता समन्वय समिति
ये भी पढ़ें-अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम, सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक कराते रहे परिजन
'सहयोग देने का प्रयास'
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को सूचीबद्ध करते हुए यह भी देखा जा रहा है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. अगर किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो उन्हें सहयोग देने का भी प्रयास प्रखंड अध्यक्षों की ओर से किए जाने की बात कही गई है.