झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PEC की बैठक में बेरमो सीट के उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा, आलाकमान को भेजा गया सिर्फ अनूप सिंह का नाम - झारखंड कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुधवार को कांग्रेस स्टाफ क्वार्टर में की गई. जिसमें उपचुनाव को लेकर आए चार आवेदन पर गहन चर्चा की गई, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि उम्मीदवार के नामों को आलाकमान को भेज दिया जाएगा. वहां से उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

jharkhand-congress
बैठक करते कांग्रेस नेता

By

Published : Oct 7, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 5:17 PM IST

रांची: बेरमो उपचुनाव सीट के दावेदारों के आए आवेदन पर चर्चा के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुधवार को कांग्रेस स्टाफ क्वार्टर में की गई. जिसमें उपचुनाव को लेकर आए चार आवेदन पर गहन चर्चा की गई, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि उम्मीदवार के नामों को आलाकमान को भेज दिया जाएगा. वहां से उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

देखें पूरी खबर
प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की इससे पहले हुए उपचुनाव में बैठक नहीं हुई थी, ऐसे में इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नीति सिद्धांत के तहत किसी भी कार्य को पूरा किया जाता है. उसी नियम को पूरा करने के लिए चुनाव समिति की बैठक की गई है. अब बेरमो विधानसभा सीट के उम्मीदवार के नामों को भेजा जाएगा. वहीं विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जिस तरह से 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया था, उसी तरह दुमका और बेरमो उपचुनाव में भी जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा और परिणाम गठबंधन के पक्ष में आएंगे.


हालांकि विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि आलाकमान को सिर्फ एक उम्मीदवार अनूप सिंह के नाम को ही आलाकमान को भेजा गया है. ऐसे में यह साफ हो गया है कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह (जयमंगल सिंह) ही होंगे. सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है, वह भी जल्द कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 7, 2020, 5:17 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details