रांची: बेरमो उपचुनाव सीट के दावेदारों के आए आवेदन पर चर्चा के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुधवार को कांग्रेस स्टाफ क्वार्टर में की गई. जिसमें उपचुनाव को लेकर आए चार आवेदन पर गहन चर्चा की गई, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि उम्मीदवार के नामों को आलाकमान को भेज दिया जाएगा. वहां से उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
हालांकि विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि आलाकमान को सिर्फ एक उम्मीदवार अनूप सिंह के नाम को ही आलाकमान को भेजा गया है. ऐसे में यह साफ हो गया है कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह (जयमंगल सिंह) ही होंगे. सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है, वह भी जल्द कर दिया जाएगा.