झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोगों से अपील, कहा- अभी सावधानी और संयम बरतने का है समय - झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों से अपील की है कि वो अफवाह से बचें और खुद को घरों में बंद रखें. कहीं भी भीड़ जमा न होने दें. उन्होंने राज्य वासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर है.

hemant soren on corona
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Mar 23, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 12:30 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे. उन्होंने झारखंडवासियों से अपील की है कि वो अफवाह से बचें और खुद को घरों में बंद रखें. कहीं भी भीड़ जमा न होने दें. उन्होंने राज्य वासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर है. किसी भी तरह से लोगों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

सोमवार को बजट सत्र में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से संयम रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस समय सावधानी ही बचाव है. लोग ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में रहें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. मुख्यमंत्री आज खुद विधानसभा मास्क लगाकर पहुंचे. उन्हें कहा कि कोरोना से जीतने का एकमात्र उपाय है वह है बचाव. जैसे ही मुख्यमंत्री विधानसभा के मेन गेट पर पहुंचे तो विधानसभा के कर्मियों ने उनके हाथ को सैनिटाइज किया.

Last Updated : Mar 23, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details