झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम सतीश कुमार सिंह के शांति भोज में हुए शामिल - भागलपुर लेटेस्ट न्यूज

नवगछिया के जेपी नारायण कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खगड़िया जिले के सतीश सिंह के शांति भोज में शामिल होने के लिए नारायणपुर पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

jharkhand-cm-hemant-soren-reached-narayanpur
बिहार पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,

By

Published : Nov 14, 2020, 5:10 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले में शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नारायणपुर जेपी कॉलेज मैदान पहुंचे. वहां से पूर्व सीएम सतीश कुमार सिंह के शांति भोज में शामिल होने के लिए नारायणपुर पहुंचे. जहां के जेपी कॉलेज परिसर में उनका चौपर लैंड हुआ. इस दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मुख्यमंत्री सोरेन को पुष्प गुच्छ भेंट किया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, इसके बाद सभी प्रोटोकॉल्स के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए रिसीव किया गया. प्रचार कक्ष में डीएम से मुलाकात कर शांति भोज में शामिल होने के लिए वह खगड़िया के लिए रवाना हो गए. इस दौरान भागलपुर और खगड़िया जिले के आला अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे. वहीं, नारायणपुर से सतीश नगर में कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही.

ये भी पढ़ें-वोकल फॉर लोकल: चाईनीज सामान से लोगों ने किया किनारा, स्वदेशी आइटम को दी दिवाली में तरजीह

झारखंड के सीएम का आगमन

  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे नारायणपुर
  • पूर्व सीएम सतीश कुमार सिंह के शांति भोज में हुए शामिल
  • जेपी कॉलेज परिसर में सीएम का चौपर हुआ लैंड
  • सीएम की सुरक्षा में प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details