झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश करेंगे सिविट कोर्ट के जजों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग, जानेंगे हाल - मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से सिविल कोर्ट के जजों से बात करेंगे. इस दौरान वो सिविल कोर्ट में कोरोना वायरस को लेकर बचाव किए जा रहे है या नहीं ये जानेंगे.

jharkhand Chief Justice
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Mar 30, 2020, 9:24 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. सभी सिविल कोर्ट की स्थिति की जानकारी लेंगे. कोरोना वायरस के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इनसे बचने के डब्ल्यूएचओ के दिए गए निर्देश का पालन हो रहा है या नहीं. राज्य के सभी सिविल कोर्ट में सभी एहतियात बरते जा रहे कि नहीं इसको लेकर बैठक की जाएगी.

देखिए पूरी खबर

झारखंड हाई कोर्ट के दिए गए निर्देश का पालन किया जा रहा है कि नहीं. वहां पर क्या कठिनाइयां हैं. एहतियात बरतने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं या नहीं. सभी तरह के दवा का छिड़काव किया जा रहा है. अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए आने वाले कर्मचारी भी सभी उचित कदम उठा रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी लेंगे.

ये भी पढ़ें:खौफ के साए में हो रही है मां की आराधना, 94 साल से भुतहा तालाब के पास होती है मां दुर्गा की पूजा

बता दें कि पहले भी झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य के सभी सिविल कोर्ट को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसके बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया था. उन्होंने आदेश दिया था कि राज्य के सभी सिविल कोर्टों में सभी तरह के एहतियात बरती जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details