रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. सभी सिविल कोर्ट की स्थिति की जानकारी लेंगे. कोरोना वायरस के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इनसे बचने के डब्ल्यूएचओ के दिए गए निर्देश का पालन हो रहा है या नहीं. राज्य के सभी सिविल कोर्ट में सभी एहतियात बरते जा रहे कि नहीं इसको लेकर बैठक की जाएगी.
झारखंड हाई कोर्ट के दिए गए निर्देश का पालन किया जा रहा है कि नहीं. वहां पर क्या कठिनाइयां हैं. एहतियात बरतने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं या नहीं. सभी तरह के दवा का छिड़काव किया जा रहा है. अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए आने वाले कर्मचारी भी सभी उचित कदम उठा रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी लेंगे.