रांची: झारखंड में दिसंबर तक नई सरकार का गठन होना है. हालांकि अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. सबसे ज्यादा सक्रियता भाजपा और झामुमो की दिख रही है. नक्सल प्रभावित झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे से चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से बात की ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि झारखंड में वोटरों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इस बार बड़ी संख्या में नए वोटर भी जुड़े हैं. एक अनुमान के मुताबिक, झारखंड में इस बार 2 करोड़ 26 लाख 50 हजार वोटर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होंगे. झारखंड के कई जिलों में नक्सलियों की धमक के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसी साल मई माह में लोकसभा का चुनाव हुआ था. उस दौरान हिंसा की घटना सामने नहीं आई थी. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को पूरी तरीके से मुस्तैद किया गया था. इस बार भी सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोग निर्भीक होकर निष्पक्ष तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.