रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साल 2021-22 के चुनाव को लेकर वोटिंग की प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई है. यह प्रक्रिया 28 सितंबर तक चलेगी और 28 को ही काउंटिंग होगी. इस बाए चुनाव में तीन चरणों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के लिए चैंबर भवन में 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं. जहां मतदाता भारत सरकार के द्वारा जारी आईडी कार्ड या चैंबर के द्वारा जारी आई कार्ड दिखाकर वोट कर सकता है.
इस बार चैंबर चुनाव में कुल 35 उम्मीदवार हैं. धीरज तनेजा के 21 सदस्य और बाकी निर्दलीय प्रत्याशी हैं. धीरज तनेजा झारखंड चैंबर के अध्यक्ष के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव पदाधिकारी अंचल किंगर ने चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए कहा कि चैंबर भवन में संपन्न होने वाले तीन दिवसीय चुनाव में रविवार को वोटर क्रमांक संख्या 1 से 1400 तक वोटिंग संपन्न होंगे. जिसके तहत संबद्ध संस्था, कॉरपोरेट, साधारण सदस्य, रांची से बाहर के सदस्य और कुछ आजीवन सदस्यों ने वोट दे सकते हैं. सोमवार को वोटर क्रमांक संख्या 1401 से 2480 तक और मंगलवार को वोटर क्रमांक संख्या 2481 से 3480 तक वोट देंगे.